Delhi News: मंत्री आतिशी ने MCD और शिक्षा अधिकारियों के साथ की बैठक, एमसीडी स्कूलों के लिए बनाया ये खास प्लान
Delhi: शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के बाद अब एमसीडी स्कूल भी वर्ल्ड क्लास बनेंगे. दिल्ली सरकार के स्कूलों में आई शिक्षा क्रांति अब एमसीडी के स्कूलों में भी पहुंचेगी.
Delhi News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी बेहतरीन सुधार किए हैं. साथ ही केजरीवाल सरकार लगातार इसे और बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है. इसलिए वो हर जगह अपने शिक्षा मॉडल का उदाहरण भी प्रस्तुत करते रहते हैं. अब चूंकि दिल्ली विधानसभा के बाद एमसीडी सदन की सत्ता पर भी आप की सरकार है, तो एमसीडी स्कूलों को भी उसी तर्ज पर विकसित किए जाने की योजना बनाई जा रही है.
इसके लिए दिल्ली सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने आने वाले सत्र में बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन देने की पहल में एमसीडी और शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की. साथ ही उनके एक्शन प्लान की जानकारी ली. इसमें शिक्षा मंत्री आतिशी के साथ मेयर शैली ओबराय ने एमसीडी कमिश्नर ज्ञानेश भारती, शिक्षा सचिव अशोक कुमार सहित शिक्षा निदेशालय, एमसीडी व एससीईआरटी के अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा की.
क्वालिटी एजुकेशन के लिए होगा काम
शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के बाद अब एमसीडी स्कूल भी वर्ल्ड क्लास बनेंगे. दिल्ली सरकार के स्कूलों में आई शिक्षा क्रांति अब एमसीडी के स्कूलों में भी पहुंचेगी. हर बच्चे तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाने के लिए अब शिक्षा निदेशालय और एमसीडी के स्कूल साथ मिलाकर काम करेंगे. बैठक में शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को विदेशों में ट्रेनिंग मिली, जिसने शिक्षा क्रांति में अहम भूमिका निभाई
विदेशों में दिलाई जाएगी शिक्षकों को ट्रेनिंग
अब एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग का रोडमैप तैयार करने की जरुरत है. इन ट्रेनिंग की मदद से एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों का आत्मविश्वास मिलेगा, उन्हें वर्ल्ड क्लास एक्सपोजर मिलेगा. इससे वे अपने स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को वर्ल्ड क्लास एजुकेशन दे सकेंगे. शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर शिक्षा मंत्री ने एससीईआरटी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नए सत्र से दिल्ली सरकार और एमसीडी के स्कूलों के लिए संयुक्त ट्रेनिंग का एक्शन प्लान बनाया जाए.
शिक्षकों की होगी संयुक्त ट्रेनिंग
इसके साथ ही उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र के लिए एमसीडी और शिक्षा विभाग के स्कूल प्रमुखों के लिए जॉइंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि हर साल एमसीडी स्कूलों से लाखों बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 6 में दाखिला लेते हैं. इन बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को समझने के लिए जरूरी है कि दिल्ली सरकार और एमसीडी स्कूलों के शिक्षकों की संयुक्त ट्रेनिंग की जाए.
जॉइंट एक्शन ग्रुप बनाने के निर्देश
ये ट्रेनिंग दोनों विभागों के शिक्षकों का प्रोफेशनल और स्किल डेवलपमेंट तो करेगी ही साथ ही यह एक अवसर भी होगा जहां शिक्षक एक दूसरे के सामने आने वाली चुनौतियों को भी समझ सकेंगे. शिक्षा मंत्री ने शिक्षा निदेशालय, एमसीडी और एससीईआरटी को साथ मिलकर एक जॉइंट एक्शन ग्रुप बनाने के निर्देश भी दिए. यह एक्शन ग्रुप बच्चों के लिए कंटेंट व करिकुलम डेवलपमेंट, असेसमेंट व शिक्षकों की ट्रेनिंग के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करेगा.