Gopal Rai Reaction: दिल्ली में 27 जुलाई को भारी बारिश के बाद राजेंद्र नगर हादसे में तीन लोगों की मौत के बाद बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है. वहीं दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने इस घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंट के बेसमेंट पानी घुसने से तीन छात्रों की मौत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. 


उन्होंने आगे कहा​, 'इस हादसे की त्वरित गति से जांच करने के निर्देश हमारी सरकार ने दे दिए हैं. जांच से ही पता चलेगा कि घटना का मुख्य कारण क्या रहा? उन्होंने कहा कि जहां कहीं भी बेसमेंट में गैर कानून तौर पर कोचिंग चल रही हैं, उसके खिलाफ तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश एमसीडी को दिए गए हैं.'






दोषी अफसरों के खिलाफ होगी कार्रवाई 


इससे पहले दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने इस मामले में सख्त कार्रवाई के संकेत दिए थे. उन्होंने एमसीडी कमिश्नर को निर्देश किया है कि दुखद हादसे की प्रभावी जांच कराई जाए. 


दिल्ली में संचालित ऐसे सभी कोचिंग सेंटर जो बेसमेंट में बिना नियमों का पालन करे व्यावसायिक गतिविधियां चला रहे हैं, उनके खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.'


एमसीडी कमिश्नर को दुखद हादसे की तत्काल जांच कराने को कहा है. साथ ही ये भी कहा गया है कि यदि दिल्ली नगर निगम का कोई भी अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें. 


इन धाराओं में केस दर्ज 


बता दें कि दिल्ली में शनिवार शाम को राजेंद्र नगर इलाके में राव आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में अचानक पानी भरने से तीन स्टूडेंट की मौत हो गई. इस घटना के बाद से नाराज छात्रों का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शनकारी छात्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 


वहीं दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और कॉर्डिनेटर को डिटेन कर पूछताछ कर रही है. साथ ही इस मामले में बीएनएस की धारा 105,106(1), 152, 290 और 35 के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.


देवेंद्र यादव ने AAP-BJP पर साधा निशाना, कहा- 'इस वजह से है दिल्ली में पानी कमी'