Gopal Rai News: दिल्ली के पर्यावरण एवं विकास मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर में 'ओपन बारात घर' का उद्घाटन किया. इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली में जो अद्वितीय काम हुआ, उसे रूकने नहीं देना है. आज पूरे देश में दिल्ली के स्कूलों, अस्पतालों और बिजली की चर्चा हो रही है. देश के अंदर एक उम्मीद बनी है, यह उम्मीद अब जारी रहनी चाहिए.
गोपाल राय ने कहा कि 'ओपन बारात घर' से बाबरपुर के लोगों को अपने सामाजिक कार्यों को करने में सुविधा मिलेगी. अब बाबरपुर के लोगों को सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए दूसरे जगह जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इस नए 'ओपन बारात घर' में सभी आधुनिक सुविधाएं सामाजिक कार्यों के लिए उपलब्ध होगी. इस अवसर पर विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि तमाम कठिनायियों के बावजूद यह 'ओपन बारात घर' बनकर तैयार हुआ है. इसके बनने से यहां लगभग 1000 लोगों का सामाजिक कार्यक्रम कर सकते हैं.
यहां पार्किंग की अच्छी व्यवस्था की गयी है. महिलाओं की सुविधा के लिए भी अलग से व्यवस्था की गयी है. बारात घर के उद्घाटन होने से अब बाबरपुर के निवासियों को कोई सामाजिक कार्यक्रम करने के लिए दूसरी जगह का रुख नहीं करना होगा. इससे लोगों को काफी सुविधा होंगी. इस अवसर पर गोपाल राय ने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है. बाबरपुर में लगभग 900 से ज्यादा सड़कों का निर्माण किया जा चूका है. शेष बचे रोड के निर्माण की भी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
गोपाल राय ने कहा कि हमारी सरकार बनने के बाद यहां अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में चौतरफा विकास हुआ है. हमारी सरकार ने दिल्ली में 24 घंटे बिजली की गारंटी दी है. दिल्ली इकलौता राज्य है जहां 24 घंटे बिजली आती है. लोगों को फ्री पानी मिल रहा है. सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा मिल रही है. बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल रही है.
इसे भी पढ़ें: यमुना में बढ़ी अमोनिया की मात्रा, दिल्ली में पानी की आपूर्ति पर पड़ेगा कितना असर?