Delhi News: दिल्ली में वायु की गुणवत्ता (Air Quality) में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदूषण से निपटने के प्रयास के तहत दिल्ली में मिस्ट स्प्रे (Mist Spray Drone) से लैस ड्रोन उड़ाए गए. दिल्ली के आनंद विहार इलाके के पास पहला ड्रोन उड़ाया गया. यह ड्रोन डेमो के लिए उड़ाया गया. मंत्री गोपाल राय (Gopal Rai) का कहना है कि अगर यह कारगार साबित हुआ तो और भी ड्रोन खरीदे जाएंगे. 


मंत्री गोपाल राय इस दौरान आनंद विहार इलाके में मौजूद थे और सारी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे थे. गोपाल राय ने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा, ''सड़कों पर छिड़काव के लिए 200 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन लगाया गया है. ट्रक पर लैस स्मॉग गन पानी का छिड़काव कर रहे हैं. बाकी जगहों की तुलना में हॉट स्पॉट पर ज्यादा एक्यूआई है. आनंद विहार इनमें से एक है.''






डेमो रहा सफल तो लगाए जाएंगे और ड्रोन  - गोपाल राय


गोपाल राय ने कहा, ''जहां- जहां ट्रक जा रहे हैं वहां छिड़काव कर रहे हैं. लेकिन जहां पेड़ या बाउंड्री हैं, वहां भी डस्ट है लेकिन वहां ट्रक नहीं पहुंच सकते. ऐसे में  सड़क के अलावा जो इलाके हैं वहां पानी के छिड़काव के लिए ड्रोन का डेमो किया गया है. डेमो सफल रहा तो और लगाए जाएंगे. डीपीसीसी ने तीन और ड्रोन के लिए टेंडर दिया है. ड्रोन के माध्यम से हॉट स्पॉट पर स्टडी करेंगे. हॉट स्पॉट का जो इलाका है वहां ड्रोन के द्वारा पानी का छिड़काव करेंगे.''


दिल्ली में गंभीर स्तर पर AQI


दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब से गंभीर स्तर पर मापा गया है. लोग गले में खराश और आंखों में जलन की शिकायत कर रहे हैं. जिस आनंद विहार इलाके का जिक्र गोपाल राय कर रहे थे वहां एक्यूआई 419 दर्ज की गई है.


ये भी पढ़ें- 'सामने वालों के पास पैसा, CBI और ईडी है लेकिन...', AAP नेता मनीष सिसोदिया ने BJP को घेरा