Delhi Air Pollution: सर्दियों में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए दिल्ली सरकार अभी से मुस्तैद है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज (सोमवार) विंटर एक्शन प्लान को बेहतर तरीके से जमीन पर उतारने के लिए ग्रीन वॉर रूम लॉन्च किया. ग्रीन वार रूम में 8 सदस्यीय टीम का नेतृत्व एनवायरमेंट वैज्ञानिक डॉ. नंदिता मोइत्रा करेंगी.


प्रदूषण से संबंधित कारकों का विश्लेषण करने के लिए एनवायरमेंट इंजीनियर को भी टीम में शामिल किया गया है. डॉ. नंदिता मोइत्रा की अगुवाई में टीम प्राथमिक प्रदूषकों के स्तर, प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उपायों और ग्रीन दिल्ली ऐप से मिली शिकायतों की निगरानी करेगी.


ग्रीन वॉर रूम से 7 स्तर पर होगी मॉनिटरिंग 



  • ड्रोन की निगरानी

  • रियल टाईम सोर्स एपसोर्समेंट स्टडी

  • पराली जलाने एवं खुले में कचरा जलाने से संबंधित नासा सैटेलाइट डाटा 

  • ग्रीन एप पर आई शिकायतें

  • 13 हॉटस्पाट स्टेशन की मॉनिटरिंग

  • 24 मॉनिटरिंगस्टेशन के डाटा का विश्लेषण 

  • एक्यूआई का विश्लेषण 


मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए कई एजेंसियां काम कर रही हैं. एजेंसियों का समन्वय करने के लिए ग्रीन वॉर रूम तैयार किया गया है. ग्रीन वार रूम के सदस्य, ग्रीन दिल्ली ऐप पर आयी शिकायतों को संबंधित 33 विभागों तक पहुंचाने और निगरानी करने का काम करेंगे. गोपाल राय ने आगे बताया कि ग्रीन दिल्ली ऐप पर अभी तक 80,473 शिकायतें आई हैं. 88 फीसद शिकायतों का निपटारा किया जा चुका है.


पर्यावरण मंत्री ने दिल्लीवासियों से की अपील


उन्होंने लोगों से ग्रीन दिल्ली ऐप को मोबाइल पर डाउनलोड करने की अपील की. मंत्री ने कहा कि दिल्ली एनसीआर में निर्माण कार्य के नियमों का पालन नहीं होने की शिकायत ग्रीन दिल्ली ऐप पर करें. उन्होंने प्रदूषण की समस्या पर काबू पाने में लोगों का सहयोग मांगा. 


पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार ने 25 सितंबर को विंटर एक्शन प्लान की घोषणा की है. विंटर एक्शन प्लान के तहत विभागों ने कामकाज शुरू कर दिया है. सरकार की तरफ से किये गये उपाय के बाद प्रदूषण में भारी कमी दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि आज से ग्रीन वॉर रूम से प्रदूषण के खिलाफ अभियान की शुरुआत हो गयी है.


गोपाल राय ने प्रदूषण में कमी का श्रेय आम आदमी पार्टी की सरकार को दिया. उन्होंने कहा कि उपलब्धि दिल्लीवासियों की मदद के बिना संभव नहीं थी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि 1 अक्टूबर को जनजागरुकता अभियान के तहत कनॉट प्लेस में "हरित कलश यात्रा" निकाली जायेगी. हरित कलश यात्रा का मुख्य उद्देश्य दिल्ली में हरियाली को बढ़ावा देना है. 


ये भी पढ़ें-


दिल्ली में कई जगहों पर BNS की धारा 163 लागू, 5 अक्टूबर तक रहेंगी ये पाबंदियां