मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर में पॉलीक्लिनिक का किया शुभारंभ, मरीजों को क्या मिलेंगी सुविधाएं?
Delhi News: मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पॉलीक्लिनिक थ्री-टायर हेल्थकेयर मॉडल का एक हिस्सा है.
Delhi News: पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बाबरपुर में बुधवार को नवनिर्मित पॉलीक्लिनिक का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए दिन-रात काम कर रही है.
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पॉलीक्लिनिक दिल्ली सरकार के थ्री-टायर हेल्थकेयर मॉडल का एक हिस्सा है, जिसमें तीन चरणों यानी प्राथमिक, माध्यमिक और तृतीयक स्तर पर सेवाएं दी जाती हैं. बाबरपुर की पॉलीक्लिनिक में एलोपैथिक, यूनानी और आयुर्वेदिक इलाज के लिए मुफ्त दवा वितरण का प्रावधान है.
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि पॉलीक्लिनिक सुपर स्पेशलिटी है. उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर अस्पताल के तहत संचालित होने वाला पांचवां पॉलीक्लिनिक है. पॉलीक्लिनिक सुबह 8 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक काम करेगा.
उन्होंने पॉलीक्लिनिक में सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि ईसीजी, ब्लड और यूरिन टेस्ट भी होंगे. पैथोलॉजिकल परीक्षणों के लिए सैंपल का कलेक्शन गुरु तेग बहादुर अस्पताल की मदद से किया जाएगा. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि बाबरपुर का पॉलीक्लिनिक जीटीबी अस्पताल का विस्तार है.
'मोहल्ला क्लीनिक के साथ पॉलीक्लिनिक की योजना पर हो रहा काम'
जीटीबी अस्पताल के कई डॉक्टर रोजाना उपलब्ध रहेंगे. चुनिंदा दिनों में विशेषज्ञ भी सेवाएं देंगे. मंत्री ने कहा कि बड़ी स्वास्थ्य समस्या से पीड़ित मरीज को इलाज की आवश्यकता होने पर पॉलीक्लिनिक में भेजा जाएगा और जीटीबी अस्पताल के अंतर्गत इलाज़ किया जाएगा.
पॉलीक्लिनिक में मेडिसन, मदर-चाइल्ड गायनेकोलॉजिस्ट एवं फिजिशियन की सुविधाएं भी दी जाएंगी. मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार मोहल्ला क्लीनिक के साथ बड़े क्षेत्र में एक पॉलीक्लिनिक की योजना पर काम कर रही है. दिल्ली में आप सरकार गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने बताया कि बाबरपुर में 15 मोहल्ला क्लिनिक खोला गया है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली BJP इलेक्शन कमेटी का ऐलान, वीरेंद्र सचदेवा, सांसद बांसुरी स्वराज समेत कई नेता शामिल