(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
प्रदूषण से बचाव के लिए दिल्ली सरकार ने बनाया बड़ा प्लान, मंत्री गोपाल राय बोले- चलेगा अभियान
Delhi News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 11 जुलाई से नरेला से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत होगी और 9 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 30 विधानसभा क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलेगा.
Tree Plantation Drive In Delhi: दिल्ली में प्रदूषण स्तर में 30% की कमी आई है. सरकार ने 14 सूत्रीय समर एक्शन प्लान घोषित किया है, जिसमें वृक्षारोपण प्रमुख बिंदु है. सरकार सभी एजेंसियों के साथ मिलकर 64 लाख पौधे लगाएगी, जिनमें से 7 लाख से ज़्यादा पौधे निःशुल्क वितरित किए जाएंगे. यह जानकारी दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दी.
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि सभी विभागों के सहयोग और नागरिकों की सहभागिता से दिल्ली में जो काम हो रहा है. उसका प्रभाव प्रदूषण स्तर पर दिख रहा है. पिछले सालों की तुलना में करीब 30 फीसदी प्रदूषण कम हुआ है.
हमने इस साल 14 सूत्रीय समर एक्शन प्लान घोषित किया था. इसका प्रमुख बिंदु है वृक्षारोपण. जलवायु परिवर्तन का बड़ा असर अब मौसम पर दिख रहा है. स्थिति अलार्मिंग है. हरित क्षेत्र ही इससे हमें बचा सकता है.
7 लाख से ज़्यादा पौधे निःशुल्क वितरित किए जाएंगे
गोपाल राय ने कहा कि साढ़े चार साल पहले सीएम केजरीवाल ने गारंटी दी थी कि पांच साल में दो करोड़ पौधे लगायेंगे. लेकिन यह लक्ष्य हमने चार साल में ही पूरा कर लिया है. हमने इस साल निर्णय लिया है कि सरकार सभी एजेंसियों के साथ मिलकर 64 लाख पौधे लगाएगी. इनमें से 7 लाख से ज़्यादा पौधे निःशुल्क वितरित किए जाएंगे.
पर्यावरण मंत्री ने कहा कि मानसून शुरू होने के साथ ही वृक्षारोपण अभियान को तेज़ी से आगे बढ़ाया जाएगा. पिछले साल हमने सात लोकसभा क्षेत्रों में अलग अलग जगह फ्री पौधे वितरित किए थे.
11 जुलाई से हम नरेला से वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत करने जा रहे हैं. लोगों को निःशुल्क पौधे देने के साथ उन्हें जागरूक किया जाएगा. पहले चरण का यह अभियान 9 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 30 विधानसभा क्षेत्रों में वृक्षारोपण और जागरूकता अभियान चलेगा.
कमेटी की रिपोर्ट पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि कमेटी ने कल लोगों को बुलाया था, कई लोग नहीं आए थे. सरकार अपना काम करती रहती है. कोर्ट के सहयोग के लिए ही हमने यह कमेटी बनाई है. कोर्ट जानना चाहता है कि फ़ैक्ट क्या है. सरकार पेड़ों के कटने पर चिंतित है. हम एक एक पेड़ लगाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं लेकिन एक बार में ही 1100 पेड़ काट दिए जाएं यह छोटी बात भेज है. सरकार ने इसे सीरियस लिया है.
हमने अधिकारियों से पहले भी जवाब मांगा था जो नहीं आया, उसके बाद हमने मंत्रियों की कमेटी बनाई. मंत्री किसी भी अधिकारी से जवाब-तलब कर सकता है.
सीएम केजरीवाल के हाई कोर्ट में अपील पर
गोपाल राय ने कहा कि कोर्ट या हर जगह से हम मांग कर रहे हैं कि सरकार जिस तरह से विपक्ष के ख़िलाफ़ ED CBI का दुरुपयोग कर रही है. उसे बंद किया जाए. इस देश के लिए तानाशाही सबसे बड़ी चुनौती है.
सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने CBI को जारी किया नोटिस, क्या है मामला?