(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बना रहेगा कांग्रेस-AAP का गठबंधन? देवेंद्र यादव के बयान पर अब गोपाल राय का आया जवाब
Delhi Politics: डीपीसीसी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ले कहा, "दिल्ली की सभी सीटों पर इंडिया गठबंधन चुनाव हार गया. आने वाले दिनों में हमारी पार्टी इसके पीछे की कमियों को दूर करने पर जोर देगी."
Delhi News: लोकसभा लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद गुरुवार को दिल्ली कांग्रेस के नेताओं की पहली बैठक हुई. बैठक संपन्न होने के बाद डीपीसीसी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ले कहा, "राष्ट्रीय राजधानी की सभी सातों सीटों पर विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' चुनाव हार गया. इसके पीछे कुछ 'कमियां' रहीं, जिस पर पार्टी आने वाले दिनों में मंथन करेगी."
दरअसल, देवेंद्र यादव ने लोकसभा चुनावों के बाद दिल्ली में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने और आगे की रणनीति एवं खाका तैयार करने के लिए एक बैठक बुलाई थी. बैठक में कांग्रेस महासचिव और दिल्ली के प्रभारी दीपक बाबरिया भी शामिल हुए.
कांग्रेस के मत प्रतिशत में नहीं आई कमी
देवेंद्र यादव ने कहा, ''विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' लोकसभा चुनावों के लिए बना था. लोकसभा में हमें एक मजबूत स्थिति की जरूरत थी और लोकतंत्र को बचाने के लिए समान विचारधारा वाले दल कैसे एक साथ आ सकते हैं. यह सच है कि हमें दिल्ली की सभी सात सीटों पर हार का सामना करना पड़ा.'' उन्होंने कहा कि कई असफलताओं का सामना करने के बाद भी कांग्रेस का मत प्रतिशत ज्यादा नहीं गिरा. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के मुताबिक, ''हमने केवल तीन सीट पर चुनाव लड़ा और अपना मत प्रतिशत बरकरार रखा. मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम इससे उबर जाएगी.
गोपाल राय ने गठबंधन को लेकर क्या कहा?
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि कांग्रेस के साथ उनकी पार्टी का गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों के लिए था. उन्होंने संकेत दिया कि केंद्र शासित प्रदेश में सत्तारूढ़ पार्टी अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी.
दिल्ली में लोकसभा चुनाव 2024 कांग्रेस-आप ने मिलकर लड़ा था, लेकिन गठबंधन के एक भी प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल नहीं हुए. बीजेपी सातों सीटों पर चुनाव जीतने में सफल रही. साथ ही लगातार तीन बार लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव जीतने का उसके नाम एक रिकॉर्ड भी बन गया.
Delhi Rain: दिल्ली में बदला मौसम का मिजाज, येलो अलर्ट जारी, जानें- कब होगी बारिश