Delhi News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली में वन क्षेत्र बढ़ा है और यहां प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र (9.6 वर्ग मीटर) सभी बड़े शहरों में सबसे अधिक है. शहरों के प्रति व्यक्ति फारेस्ट कवर के मामले में दिल्ली, पूरे देश में पहले नंबर पर है. दिल्ली में 2013 में ग्रीन क्षेत्र 20 फीसद था, जो 2021 में बढ़कर 23.06 फीसद हो गया है. उन्होंने वन शोध संस्थान (एफआरआई) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में 2016 से 2019 के बीच 62 लाख पौधे लगाए गए थे. इन पौधों में से 75-80 प्रतिशत से ज्यादा बच गए हैं. दिल्ली में वन और पेड़ों का क्षेत्र मिलाकर 342 वर्ग किलोमीटर हो गया है जबकि सिर्फ वन क्षेत्र 190 वर्ग किलोमीटर है. 


किन शहरों में कितना प्रति व्यक्ति वन
राय ने कहा कि वन शोध संस्थान (देहरादून) को पिछले दो साल में लगाए पौधों का ऑडिट करने के लिए कहा जाएगा. अहमदाबाद में प्रति व्यक्ति वन क्षेत्र 1.2 वर्ग मीटर, बेंगलुरु में 7.2 वर्ग मीटर, चेन्नई में 2.1 वर्ग मीटर, हैदराबाद में 8.2 वर्ग मीटर, कोलकाता में 0.1 वर्ग मीटर, मुंबई में 5.4 वर्ग मीटर है. उन्होंने कहा कि दिल्ली इस मामले में पहले नंबर पर है. राय ने पौधारोपण करने की अपनी 'आप' सरकार की सराहना की.


कब कितने पौधे लगाए गए
गोपाल राय ने कहा कि 2016-17 में हमने 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था जबकि 24 लाख पौधे लगाए. 2017-18 और 2018-19 में भी 10 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य था लेकिन हमने 19 लाख पौधे लगाए. उन्होंने कहा कि हमने 2019-20 में 28 लाख पौधे लगाए जबकि 2020-21 में 32 लाख पौधे लगाए. 2021-22 में 30 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है और अभी तक हमने 32 लाख पौधे लगा दिए हैं.  


ये भी पढ़ें:


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, यहां करें चेक


UP Election 2022: आज प्रचार के आखिरी दिन पूर्वांचल में ताबड़तोड़ रैलियां, जानें पीएम मोदी समेत सभी नेताओं का कार्यक्रम