Delhi News: दिल्ली के किसानों का नरेला और नजफगढ़ मंडी में MSP के आधार पर खरीदा जाएगा गेहूं- गोपाल राय
दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली किसानों के लिए बड़ी खबर दी है. गोपाल राय ने कहा नरेला और नजफगढ़ कृषि मंडी में दोनों जगहों पर MSP के आधार पर खरीदारी केंद्र शुरू किए जा रहे हैं.
Delhi News: दिल्ली के किसानों के लिए दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ी खबर दी है. गोपाल राय ने शुक्रवार को प्रेस कॉनफ्रेंस में कहा कि दिल्ली के अंदर किसानों ने गेहूं की कटाई शुरू कर दी है. नरेला और नजफगढ़ कृषि मंडी में दोनों जगहों पर एमएसपी के आधार पर खरीदारी केंद्र शुरू किए जा रहे हैं. इन खरीदारी केंद्रों पर रजिस्ट्रेशन और कागजों का सत्यापन का काम किया जाएगा. इसके बाद किसानों को कूपन दिया जाएगा और वह जिसके आधार पर अपने गेहूं को FCI को बेच सकेंगे. यहां काउंटर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे
गोपाल राय ने दिल्ली के प्रदूषण पर बोलते हुए कहा- जितनी रिपोर्ट आ रही हैं वो ये कह रही हैं कि दिल्ली के अंदर जो प्रदूषण है उसमें दिल्ली के अंदर प्रदूषण पैदा करने के सोर्स का योगदान लगभग 31 प्रतिशत है. जब तक एनसीआर के इलाकों में भी एक्शन प्लान नहीं बनाया जाता तब तक प्रदूषण कम नहीं हो सकता. इसके लिए हम केंद्र सरकार और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से बार-बार निवेदन कर रहे हैं कि इसके लिए एक संयुक्त बैठक बुलाई जाए व सरकारें मिलकर एक ज्वाइंट एक्शन प्लान बनाएं.
Delhi News: सीएम केजरीवाल ने की दिल्ली रोजगार बजट की समीक्षा, कहा- देश में पहली बार हो रहा ऐसा काम
गांव के विकास के लिए दिल्ली सरकार ने ग्रामीण विकास का गठन किया है. इस बार गांव के विकास के लिए 200 करोड़ का बजट निर्धारित किया है, अभी तक पिछले साल लगभग 826 प्रोजेक्ट को बोर्डों ने मंजूरी दी है. जिन कामों की बोर्ड ने मंजूरी दी है उनमें सड़कें, नाली और सामदुयिक शौचालाय जैसे काम हैं. कोरोनो की वजह से जो काम पूरे नहीं हुए उन्हें भी तेजी से करने के निर्देश दिए हैं.