दिल्ली पुलिस पर भड़के गोपाल राय, कहा- 'LG के कहने पर कैंसिल किया हरित कलश यात्रा का कार्यक्रम'
Delhi News: मंत्री गोपाल राय ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि जल्द दिल्ली पुलिस के तुगलकी फरमान को वापस लें. उन्होंने कहा कि परमिशन होने के बावूजद पुलिस ने कार्यक्रम को रुकवा दिया.
Delhi News: दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एलजी वीके सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ अभियान को एलजी ने रुकवा दिया. पर्यावरण मंत्री ने अभियान को रोके जाने की निंदा की.
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने मंगलवार को कनॉट प्लेस में प्रदूषण के खिलाफ जन जागरूकता अभियान "हरित कलश यात्रा " कार्यक्रम का आयोजन किया था. दिल्ली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम को रोक दिया. उन्होंने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए कई उपाय किये जा रहे हैं. आज वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के हरित कलश यात्रा का आयोजन किया गया था.
गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने तुगलकी फरमान रात को जारी किया. परमिशन होने के बावजूद हरित कलश यात्रा कार्यक्रम को पुलिस ने आज रुकवा दिया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूरी दिल्ली से ढेड़ हजार महिलाएं भाग लेने आयी थीं. दिल्ली पुलिस ने जन जागरूकता अभियान को रोक दिया. गोपाल राय ने कार्यक्रम को स्थगित करने की मंशा पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि प्रोग्राम दिल्ली सरकार का था. दिल्ली पुलिस और डीएम के साथ मिलकर कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गयी थी. उन्होंने पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में अपराध बढ़ रहा है. पुलिस क्रिमनल को न पकड़कर पर्यावारण अभियान में शामिल होने वाली महिलाओं को रोक रही है.
मंत्री गोपाल राय ने उपराज्यपाल से किया अनुरोध
मंत्री गोपाल राय ने उपराज्यपाल से अनुरोध किया कि जल्द दिल्ली पुलिस के तुगलकी फरमान को वापस लें. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि सर्दियों में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 25 सितम्बर को 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान का ऐलान हुआ था. विंटर एक्शन प्लान के तहत जन भागीदारी अभियान चलाने की घोषणा की गयी थी. इसी सन्दर्भ में हरित कलश यात्रा कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण विभाग ने किया था.
'जन जागरूकता अभियान दिल्ली के लोगों का है'
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जन जागरूकता अभियान दिल्ली के नागरिकों का है. सरकार प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्रयास कर रही है. प्रयास में लोगों की भागीदारी भी बेहद जरूरी है. आज के कार्यक्रम को दिल्ली पुलिस की तरफ से रोका जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस ने एडवायजरी जारी कर बताया है कि 5 अक्टूबर तक दिल्ली में किसी भी जगह लोगों को इकट्ठा होने की इजाज़त नहीं है. इसलिए कार्यक्रम को रोका गया है. मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पुलिस ने पहले से जानकारी नहीं दी. लोगों की भीड़ इकट्ठा होने के बाद कार्यक्रम को रोका गया है.
ये भी पढ़ें-
'दिल्ली में तुगलकी फरमान...', त्योहारों के समय भीड़ पर पाबंदी को लेकर सौरभ भारद्वाज ने LG को घेरा