Delhi News Today: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के पर्यवारण मंत्री गोपाल राय ने वायु प्रदूषण और क्लाइमेट चेंज पर सरकार के एक्शन प्लान पर चर्चा की. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सहित पूरे देश में को इस साल हीटवेव का प्रकोप झेलना पड़ा. बारिश ने सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, दूसरी तरफ हम लगातार वायु प्रदूषण से जूझ रहे हैं.


दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि ऐसे में क्लाइमेट चेंज को लेकर पूरी दुनिया में पॉलिसी बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 2019 में क्लाइमेट चेंज पॉलिसी बनाई गई थी.


ड्राफ्ट पॉलिसि पर आज हुई बैठक
गोपाल राय के मुताबिक, उसके बाद जिस तरह से क्लाइमेट बदल रहा है, इसके लिए हमने पिछले साल विशेष प्रक्रिया शुरू की. उन्होंने बताया कि इसके लिए कोर ग्रुप के जरिये आए प्रस्ताव पर चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई थी, जिसने ड्राफ्ट पॉलिसी बनाई. 


पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इसी ड्राफ्ट पॉलिसी पर आज बुधवार (21 अगस्त) को राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस बुलाई गई थी. उन्होंने बताया कि इसमें 40 अलग-अलग ग्रुप के लोग शामिल हुए थे. 


यह पॉलिसि 7 सेक्टर्स ध्यान में रखते हुए तैयार की गई है, जिनमें बिजली, कूड़ा, जल प्रबंधन, ग्रीन बेल्ट, ट्रांसपोर्ट, एग्रीकल्चर, स्वास्थ्य जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र शामिल हैं. मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आज के राउंड टेबल के बाद दिल्ली सरकार इस पॉलिसी फाइनल करके केंद्र को भेजेगी.


ईवी बेस्ड होगा दिल्ली में ट्रांसपोर्ट
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने बताया कि केंद्र के सुझाव के बाद डीटेल में एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा, जिससे दिल्ली में व्यावहारिक तौर पर लागू किया जा सके.  उन्होंने कहा, "दिल्ली के साउथ और नार्थ वेस्ट में क्लाइमेट चेंज का असर ज्यादा है. ऐसे में इस पॉलिसी के जरिए हमारी कोशिश है कि इन्हें कम किया जाए."


पॉलिसी की नीतियों का जिक्र करते हुए गोपाल राय ने बताया कि इसके तहत दिल्ली में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पूरी तरह से इलेक्ट्रिक व्हीकल बेस्ड बनाया जाएगा.


विंटर एक्शन प्लान पर 29 अगस्त को बैठक
दिल्ली में ठंड में वायु प्रदूषण को लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि इसके तहत विंटर एक्शन प्लान को लेकर 29 अगस्त को मीटिंग बुलाई गई है. उसके बाद 5 सितंबर को सभी विभागों की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में सारी तैयारियों पर चर्चा होगी.


केंद्रीय पर्यावरण मंत्री को लिखा पत्र
कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने बताया कि इस संबंध में मंगलवार (20 अगस्त) को हमने केंद्री पर्यावरण मंत्री को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि पर्यावरण के मुद्दे पर केंद्र सरकार का सहयोग मिले. गोपाल राय ने दावा कि पिछली बार जो कमियां रह गई थीं, उसे इस बार दूर किया जाएगा.


ये भी पढ़ें: दिल्ली के रेस्तरां-बार में रात 1 बजे के बाद परोसी गई शराब तो खैर नहीं! होगी कड़ी कार्रवाई