Delhi News: दिल्ली के बस्ती हरफूल सिंह, सदर बाज़ार कैम्प कार्यालय में बीएसईएस ने विशेष शिविर का आयोजन किया. बीएसईएस शिविर का आयोजन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री और बल्लीमारान विधानसभा के विधायक इमरान हुसैन की पहल पर हुआ. बल्लीमारान विधानसभा क्षेत्र के लगभग 500 से अधिक घरों में बिजली मीटर कनेक्शन की शिकायतों का निवारण किया गया. बीएसईएस शिविर का उद्देश्य लोगों को नये बिजली मीटर कनेक्शन के लिए पहचान और दो वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने की सुविधा प्रदान करना भी था.


स्थानीय निवासी बीएसईएस के विशेष शिविर से संतुष्ट दिखे. बीएसईएस अधिकारियों ने मौके पर बिजली का नया कनेक्शन, मीटर लोड, बिजली बिल आदि से संबंधित समस्याओं का भी निराकरण किया. शिविर में पहुंचे लोगों से मंत्री इमरान हुसैन ने बातचीत कर समस्याओं का तत्काल समाधान करवाया. उन्होंने बीएसईएस अधिकारियों को नए बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया. मंत्री इमरान हुसैन ने बीएसईएस के अधिकारियों को स्थानीय निवासियों की आ रही समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द नए बिजली मीटर लगाने के भी निर्देश दिए.


मंत्री इमरान हुसैन मुफ्त की रेवड़ी पर क्या बोले?


इमरान हुसैन ने कहा कि विशेष शिविर सुनिश्चित करेगा कि लोगों को काम छोड़ कर बीएसईएस कार्यालय का चक्कर न लगाना पड़े. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की "मुफ्त की रेवड़ी" वास्तव में दिल्ली के लोगों का आशीर्वाद है. अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में दिल्ली वालों को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी, स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक, सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज, महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा की सुविधा जारी रहेगी. उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली वालों के लिए मुफ्त की सुविधा लगातार जारी रखेगी. विपक्ष के अड़ंगा लगाने की कोशिश नाकाम होगी. 


दिल्ली की 'जहरीली' हवा का कहीं जानवरों पर न हो बुरा असर! चिड़ियाघर में किए जा रहे ये उपाय