Delhi Minister Kailash Gahlot: दिल्ली सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री कैलाश गहलोत ने पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर गुरुवार (29 अगस्त) को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि आज ऐतिहासिक फ़ैसला लेते हुए हमने बाक़ी पब्लिक ट्रांसपोर्ट व्हीकल के लिए भी सालाना व्हीकल ट्रैफ़िक चार्ज माफ़ कर दिया है. 1200 के इस चार्ज में GST जोड़कर उन्हें 1400 से ज़्यादा पैसे देने पड़ते थे, जो अब नहीं देने पड़ेंगे. 


केजरीवाल सरकार ऑटो वालों का परिवार का सदस्य मानती रही है. उनकी जब भी कोई समस्या रही, जब भी उन्होंने हमसे कोई मांग की, हमने उनके हक़ में फ़ैसला किया. फ़िटनेस के समय स्पीड गवर्नर चार्ज के नाम पर ढाई हज़ार तक देने पड़ते थे. उसे भी माफ़ कर दिया गया है. 


इसके अलावा, कई अन्य फ़ी भी माफ़ कर दिए गए या कम कर दिए गए हैं. कोरोना के समय 167 करोड़ रुपए ऑटो वालों को राहत के तौर पर दिए गए. राष्ट्रीय राजधानी में ऑटो, टैक्सी, ग्रामीण सेवा, फटफट सेवा जैसे 2,44,312 पब्लिक सर्विस व्हीकल हैं, यानी क़रीब ढाई लाख. इनमें 85 हज़ार ऑटो हैं. 


दिल्ली में एक सालाना व्हीकल ट्रैफ़िक चार्ज लगता है, क़रीब 1200 प्रति साल. 2019 तक सालाना 1200 रुपए व्हीकल ट्रैफ़िक के नाम पर ऑटो वाले दिया करते थे, जो केजरीवाल सरकार ने 2019 में माफ़ कर दिया था. 


बस में आग लगने की घटना पर क्या बोले परिवहन मंत्री?


आज एक बस में आग लगने की घटना पर परिवहन मंत्री ने कहा, ''यह बस ज़्यादा पुरानी नहीं है, यह बस चार साल ही पुरानी है, ऐसे में क्या कारण रहे आग लगने के, इसकी तह तक हम जाएंगे. जो भी कमी रही होगी, जिसके पार्ट पर गलती मिलेगी, उसमें हम कार्रवाई करेंगे.''


मोहल्ला बसों के ट्रायल में 2 नए रूट पर क्या कहा?


कैलाश गहलोत ने कहा, ''मोहल्ला बसों का अब तक का अनुभव काफी अच्छा रहा है. अरविंद केजरीवाल ने हर सेगमेंट के बारे में सोचा है. उन्हीं का विजन था कि जहां तक हमारी बड़ी बसें नहीं जा पा रही हैं, वहां के लिए छोटी बसें लेकर आएं. मोहल्ला बसों का फीड बैक काफ़ी अच्छा रहा है. कल जो ट्रायल में दो नई बसें आई हैं, वो अलग कंपनी की हैं." 


उन्होंने आगे कहा कि पिछली दो बसें अलग कंपनी की थी. आईआईटी को भी हमने AI को लेकर इनवॉल्व किया है यह जाने के लिए कि कहां डेनसिटी ज़्यादा है और कहां मोहल्ला बसों की ज़्यादा ज़रूरत है?


DTC बस में राहुल गांधी की यात्रा पर क्या बोले?


कांग्रेस नेता राहुल गांधी के DTC बस में यात्रा करने पर कैलाश गहलोत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''मैं उन्हें धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने हमारी बस में सफर किया. हम अपील करेंगे कि वे हमारी इलेक्ट्रिक बसों और मोहल्ला बसों में भी सफ़र करें.''


ये भी पढ़ें:


प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली में बन रहा विंटर एक्शन प्लान, मंत्री गोपाल राय ने बुलाई विशेषज्ञों की बैठक