Delhi News: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की कैबिनेट में मंत्री बनने के बाद कपिल मिश्रा ने खजूरी चौक का दौरा कर समस्याओं को जाना. उन्होंने ट्रैफिक जाम और टूटी सड़कों की समस्या पर अधिकारियों से चर्चा की. मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली की सड़कों की हालत बेहद खराब है. उन्होंने जनता को खराब सड़कों से राहत दिलाना सरकार की प्राथमिकता बताई.
मंत्री ने अधिकारियों को टूटी फूटी सड़कों को जल्द से जल्द ठीक कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि सीवर, पानी जैसी बुनियादी समस्याओं का समाधान तुरंत किया जाए. कपिल मिश्रा ने कहा, “पूरी कैबिनेट सड़कों पर खुद निरीक्षण कर रही है. मुख्यमंत्री का आदेश है कि अधिकारी 24 घंटे काम कर सड़कों और सीवर की समस्या का जल्द से जल्द समाधान करें.” खजूरी चौक पर निरीक्षण के दौरान मंत्री कपिल मिश्रा ने देखा कि यातायात जाम की समस्या गंभीर बनी हुई है. इलाके में टूटी सड़कों और जलभराव की वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कपिल मिश्रा ने खजूरी चौक का किया दौरा
उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक को सुचारू करने के लिए उचित प्रबंधन करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कई जगहों पर सड़कों की हालत खराब है. सड़क के खराब होने से यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. वाहन चालकों के लिए हादसों की आशंका भी बढ़ गई है. मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सरकार अब जमीन पर भी काम कर रही है.
'काम ना करने की पुरानी संस्कृति खत्म'
मंत्री ने कहा कि दिल्ली में अब काम ना करने की पुरानी संस्कृति खत्म हो गई है. उन्होंने कहा, “हम प्रधानमंत्री मोदी के वर्क कल्चर को अपनाकर तेज गति से काम कर रहे हैं. अब अधिकारियों को भी अनुशासन के साथ काम करना पड़ेगा.” उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार की मंशा दिल्ली को सुंदर, स्वच्छ और आधुनिक बनाने की है. सड़क, पानी, सीवर जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करना प्राथमिकता है. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
'जनता की समस्याओं का होगा समाधान'
मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं को गंभीरता से ले रही है. ट्रैफिक जाम, जलभराव और खराब सड़कों की समस्याओं को दूर करने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता की भागीदारी भी जरूरी है. लोग समस्याएं सीधे प्रशासन तक पहुंचाएं. सरकार की ओर से अधिकारियों को निर्देश मिला है कि सभी महत्वपूर्ण सड़कों की स्थिति की रिपोर्ट जल्द तैयार करें और विकास कार्यों की गति बढ़ाएं. मंत्री ने खुद भी अलग-अलग इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लेने की बात कही.
ये भी पढ़ें-कैबिनेट मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, बोले- यहां से मिलती है ऊर्जा