Delhi News: दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो के विस्तार के महत्व को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में सुधार के लिए बड़ी योजनाएं बनाई हैं. परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) द्वारा मेट्रो फेज-4 के निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया और इस परियोजना से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा की. इस बैठक में डीएमआरसी और पीडब्ल्यूडी (दिल्ली प्राधिकृत विकास प्राधिकरण) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
बैठक के दौरान मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के फेज-4 को समय पर पूरा करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है. उन्होंने डीएमआरसी को निर्देश दिए कि पर्यावरणीय मानकों का पालन करते हुए वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जाए. मंत्री ने बताया कि बेहतर कनेक्टिविटी के लिए डीएमआरसी और पीडब्ल्यूडी को एक-दूसरे के साथ समन्वय में काम करना चाहिए. उन्होंने विशेष रूप से डबल डेकर फ्लाईओवर और सड़क निर्माण के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश जारी किया.
'मेट्रो फेज-4 के तहत नई लाइनें करेंगे शामिल'
मंत्री पंकज सिंह ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में सार्वजनिक परिवहन में सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएं चलाई हैं. दिल्ली मेट्रो का विकास इसी दिशा में एक प्रमुख कदम रहा है. 2002 में शुरू हुई दिल्ली मेट्रो ने आज शहर की जनता को विश्वस्तरीय सुविधाएं प्रदान की हैं. मेट्रो फेज-4 के तहत नई लाइनें और नई स्टेशन शामिल की जाएंगी, जिससे दिल्ली के रहने वाले लोगों को लंबी दूरी तय करने में आसानी होगी और यातायात की समस्या में कमी आएगी."
'सहयोग से जल्द निकलेगा समाधान'
बैठक में मंत्रिमंडल के वरिष्ठ अधिकारियों ने जमीन से जुड़े मामले, पर्यावरण विभाग की स्वीकृति, और विभिन्न एजेंसियों के बीच बेहतर तालमेल पर भी चर्चा की. मंत्री ने कहा कि इन सभी मुद्दों का समाधान सरकार के सहयोग से जल्द ही निकाला जाएगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी बाधाओं को दूर करते हुए परियोजना को तय समय पर पूरा किया जाएगा.
'देंगे हरित और स्वस्थ वातावरण'
परिवहन मंत्री ने कहा, "हमारी कोशिश है कि दिल्ली में इन्फ्रास्ट्रक्चर में सुधार के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाए. वृक्षारोपण अभियान के जरिए हम न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखेंगे, बल्कि लोगों को हरित और स्वस्थ वातावरण भी प्रदान करेंगे."
इस अवसर पर मंत्री ने डीएमआरसी के अधिकारियों को भी प्रेरित करते हुए बताया, "दिल्ली की जनता को बेहतर सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं मिलनी चाहिए. हम डबल डेकर फ्लाईओवर और सड़क निर्माण में तेजी लाने के लिए सभी संबंधित विभागों का सहयोग सुनिश्चित करेंगे."
ये भी पढ़ें
दिल्ली के छावला में नहर में युवती का शव मिलने से हड़कंप, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे