Delhi Road News: दिल्ली में नई सरकार गठन के बाद से ही लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है. दिल्ली सरकार में लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा ने आज (15 मार्च) रोहतक रोड पर चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. उनके साथ स्थानीय विधायक गजेंद्र दराल, लोक निर्माण विभाग (PWD) और फ्लड विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इस निरीक्षण के दौरान प्रवेश वर्मा ने ड्रैनेज और सड़क निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को तय समय पर काम पूरा करने के सख्त निर्देश दिए.


सड़क की जर्जर हालत पर जताई नाराजगी
निरीक्षण के दौरान प्रवेश वर्मा ने कहा कि रोहतक रोड की हालत बेहद खराब है और स्थानीय लोग लंबे समय से इसकी शिकायत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि अब तक कोई भी सरकारी प्रतिनिधि इस समस्या को देखने नहीं आया. मंत्री ने बताया कि सड़क का एक बड़ा हिस्सा टिकरी बॉर्डर से पीरागढ़ी चौक तक अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) को सौंप दिया गया है, जबकि ड्रेनेज का निर्माण कार्य PWD और फ्लड कंट्रोल विभाग द्वारा किया जा रहा है.



सड़कों की खराब स्थिति से बढ़ रहा प्रदूषण- प्रवेश वर्मा  
मंत्री प्रवेश वर्मा ने सड़कों की बदहाली को प्रदूषण का एक कारण बताते हुए कहा कि टूटी-फूटी सड़कों के कारण धूल का स्तर बढ़ जाता है, जिससे वायु प्रदूषण बढ़ जाता है. इस समस्या के समाधान के लिए सरकार सड़कों और ड्रेनेज सिस्टम को मजबूत और टिकाऊ बना रही है, ताकि वे लंबे समय तक खराब न हों.


गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं- प्रवेश वर्मा  
मंत्री ने ठेकेदारों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई गई, तो संबंधित कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा और जिम्मेदार अधिकारियों को निलंबित कर दिया जाएगा.



ये भी पढ़ें- Sahib Singh Verma: दिल्ली सीएम समेत कई बीजेपी नेताओं ने साहिब सिंह वर्मा को दी श्रद्धांजलि, जानें- किसने क्या कहा?