Delhi: एक्शन में दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा, जल बोर्ड के अधिकारियों को दी चेतावनी, 'गलियों में उतरो और पैरों को...'
Delhi News: दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने त्रिनगर में जल बोर्ड अधिकारियों को 10 दिन का अल्टीमेटम देते हुए सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि लापरवाह अधिकारियों पर तुरंत कार्रवाई होगी.

Delhi Latest News: दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा इन दिनों एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने त्रिनगर विधानसभा का दौरा किया और वहां जल बोर्ड के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गलियों में उतरें, अपने पैरों को गंदा करें और जनता को उनकी समस्याओं का समाधान दें. प्रवेश वर्मा ने कहा कि अधिकारी केवल दफ्तरों में बैठकर समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते, बल्कि उन्हें जमीन पर उतरकर जनता की परेशानियों को समझना होगा.
मंत्री प्रवेश वर्मा ने जल बोर्ड के JE, AE और एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों को साफ शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले 10 दिनों में समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जैसे कल एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया गया, उसी तरह यदि लापरवाही जारी रही तो अगला नंबर अन्य अधिकारियों का होगा. उन्होंने साफ किया कि वे सड़क पर उतरकर काम न करने वाले अधिकारियों को बख्शने वाले नहीं हैं.
कल (21 मार्च) भी उन्होंने चिल्ला के एक गांव की वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वे अधिकारियों से रोहिंग्या-बांग्लादेशियों ने अवैध कब्जा वाले इलाके की जानकारी ले रहे थे.
अधिकारियों की कार्यशैली पर कड़ी टिप्पणी
प्रवेश वर्मा ने अधिकारियों की लापरवाही पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुछ अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कल रात शराब पी होगी, इसलिए उनके मुंह से बदबू आ रही थी. उनकी इस टिप्पणी से साफ है कि वे किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे और जनता की समस्याओं के समाधान में कोई देरी नहीं होने देंगे.
दिल्ली सरकार के इस एक्शन से साफ हो गया है कि अब कामचोरी नहीं चलेगी और जनता को जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

