Delhi Recreational Center: मंत्री राज कुमार आनंद का ऐलान, बुजुर्गों का ख्याल रखने के लिए दिल्ली में होगा इन सुविधाओं का विकास
Delhi Minister Raj Kumar Anand Announce: मंत्री राज कुमार आनंद ने दावा किया है कि रीक्रिएशनल सेंटर में बुजुर्गों के मनोरंजन, देखभाल के अलावा उनकी हर जरूरतों को पूरा करने पर दिया जाएगा जोर.
Delhi News: दिल्ली सरकार द्वारा महिलाओं, बच्चों, बेरोजगारों व अन्य वर्ग के लोगों के लिए कई स्कीम और योजनाएं चलाई जा रही हैं. अब इसी कड़ी में दिल्ली के बुजुर्ग व अधिक उम्र के लोगों का ख्याल रखते हुए दिल्ली कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली सरकार समाज कल्याण विभाग की हुई बैठक में कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने बुजुर्गों के स्वास्थ्य की देखभाल और बेहतर माहौल प्रदान करने के लिए रीक्रिएशनल सेंटर खोलने का अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि इस योजना पर जल्द ही रीक्रिएशनल सेंटर खोलने को लेकर काम शुरू कर दिया जाएगा.
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राज कुमार आनंद ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने राजधानी के सभी बुजुर्ग लोगों के अच्छी तरह देखभाल करने का दिशा निर्देश दिया. इसके लिए अब दिल्ली में रीक्रिएशनल सेंटर खोले जाएंगे जहां बुजुर्गों वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य का देखभाल के साथ-साथ अच्छा माहौल भी प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा, कैबिनेट मंत्री ने यह भी दिशा निर्देश दिया कि बुजुर्गों के मनोरंजन, देखभाल के अलावा उनके सभी परियोजनाओं को भी तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा.
परिवार से अलग होने पर बेसहारा हो जाते हैं बुजुर्ग
देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में भी हम हर दिन ऐसे मामलों से परिचित होते हैं, जहां परिवार में बुजुर्गों का अच्छी तरह देखभाल नहीं होता. यहां तक कि उन्हें बेसहारा छोड़ दिया जाता है. अब दिल्ली सरकार के ताजा फैसले से बुजुर्गो और लोगों की उम्मीदें केजरीवाल सरकार के प्रति पहले से ज्यादा बढ़ गई है. रीक्रिएशनल सेंटर खुलने से बुजुर्गों को एक बेहतर माहौल मिलेगा, जहां वरिष्ठ नागरिक अपने जीवन के अंतिम सफर को सामान्य तरह से व्यतीत करने में सक्षम होंगे.