Delhi News: दिल्ली की राजनीति में आप और बीजेपी के बीच जारी सियासी तनातनी के बीच पिछले कुछ दिनों से दिल्ली सरकार विकास कार्यों को लेकर एक्शन मोड में दिखाई दे रही है. एमसीडी के लिए मंगलवार को पहली किस्त जारी करने के बाद बहुत जल्द राजधानी दिल्ली में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या बढ़ाकर 1000 रखने का लक्ष्य रखा गया है. स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से अब दिल्ली सरकार ने अपने प्रयास को तेज कर दिया है. इस बीच दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी के पटेल नगर इलाके में 12 नए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसको लेकर अधिकारियों को मंत्री राज कुमार आंनद द्वारा जगह चिन्हित कर जल्द से जल्द काम शुरू करने को कहा गया है. 


पटेल नगर सीट से आम आदमी पार्टी के विधायक और मंत्री राज कुमार आनंद ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पटेल नगर इलाके में 12 नए मोहल्ला क्लीनिक खोलने के लिए नए जगहों को जल्द से जल्द चिन्हित किया जाए. हमारा यह उद्देश्य है कि मुख्यमंत्री जी के स्वास्थ्य व्यवस्था के मॉडल को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए. अधिकारियों द्वारा विभागों के साथ बेहतर तालमेल के साथ उचित जगह निर्धारित किया जाएगा और जहां पर स्थान ना मिले वहां पर किराए पर जगह लेकर कुछ ही महीनों में 12 नए मोहल्ला क्लिनिक खोलने के काम को तेजी से पूरा किया जाए .


सभी तक पहुंचाएं स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ 


दिल्ली सरकार द्वारा आने वाले वर्षों में कुल 1000 मोहल्ला क्लीनिक की संख्या पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके माध्यम से लोगों को अपने क्षेत्र में ही निशुल्क और बेहतर स्वास्थ सुविधा मिल सके. मंत्री द्वारा इस बात की जानकारी दी गई कि हमारा लक्ष्य है कि सीएम केजरीवाल जी के स्वास्थ्य मॉडल को जन-जन तक पहुंचाया जाए. इस बात को ध्यान में रखते हुए विधानसभा क्षेत्र पटेल नगर में 12 नए मोहल्ला क्लीनिक खोले जाने का निर्णय लिया गया है.


यह भी पढ़ें: Delhi: अब नहीं रुकेगा किसी का वेतन और पेंशन, MCD को 773 करोड़ की पहली किस्त जारी