Delhi News: दीपावली के अवसर पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने जीबी पंत अस्पताल के हृदय रोग विभाग में भर्ती मरीजों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना और सभी को फल बांट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं. साथ ही उन्होंने ईश्वर से सभी मरीजों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की.
मरीजों से बातचीत के दौरान सौरभ भारद्वाज ने अस्पताल में मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि हृदय रोग विभाग में भर्ती करीब 80 फीसदी मरीज बीजेपी शासित राज्यों से आए हैं, जिनका इलाज दिल्ली सरकार मुफ्त में कर रही है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जरिये दिल्ली में स्थापित स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है और यहां न सिर्फ दिल्ली के लोगों का बल्कि देश के कोने-कोने से आने वाले मरीजों का भी मुफ्त में इलाज किया जा रहा है.
'दिल्ली में 80 फीसदी बाहरी मरीज'
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दीपावली के मौके पर जीबी पंत अस्पताल के हृदय रोग विभाग का दौरा कर मरीजों से मुलाकात की. इस दौरे के बाद जारी एक बयान में उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान मिले लगभग 80 फीसदी मरीज उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड जैसे बीजेपी शासित राज्यों से आए थे.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हमें खुशी है कि दिल्ली सरकार न केवल दिल्ली के लोगों बल्कि दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों का भी मुफ्त इलाज कर रही है. लेकिन, यह सवाल उठता है कि बीजेपी शासित राज्यों के मरीज बड़ी संख्या में केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का लाभ न मिल पाने के कारण दिल्ली में इलाज कराने के लिए मजबूर क्यों हैं."
आयुष्मान भारत योजना पर उठाए सवाल
उन्होंने बताया कि बातचीत में कई मरीजों ने कहा कि वे उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश के संभल, अमरोहा और पिलखुवा जैसे स्थानों से लंबा सफर तय कर इलाज के लिए दिल्ली आए हैं. भारद्वाज ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्यों में पर्याप्त मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने के कारण इन गरीब मरीजों को 100 से 200 किलोमीटर का सफर कर दिल्ली आना पड़ता है.
सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत पर भी सवाल उठाए और इसे गरीब लोगों तक पहुंचाने में विफल बताया. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी मरीजों का इलाज कर रही है और दिल्ली में स्थापित स्वास्थ्य व्यवस्था इन राज्यों से आने वाले मरीजों को भी राहत प्रदान कर रही है.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी शासित राज्यों से बड़ी संख्या में मरीजों के इलाज के लिए दिल्ली आने को लेकर केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना पर गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद, हरियाणा के गुड़गांव समेत कई शहरी क्षेत्रों में सैकड़ों प्राइवेट अस्पताल मौजूद हैं. इसके बावजूद इन राज्यों के गरीब मरीजों को दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आना पड़ रहा है.
बीजेपी सरकार से पूछे गंभीर सवाल
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "केंद्र की आयुष्मान भारत योजना केवल कागजों पर मौजूद है और जमीनी स्तर पर इसका लाभ गरीबों को नहीं मिल पा रहा है. अगर इस योजना का सही मायनों में लाभ गरीबों को मिल रहा होता, तो उन्हें सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय करके दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता."
भारद्वाज ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार से सवाल किया कि अगर आयुष्मान भारत योजना का लाभ बीजेपी शासित राज्यों में वास्तव में गरीबों को मिल रहा है, तो फिर ये मरीज दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में क्यों आ रहे हैं? उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार बिना किसी भेदभाव के सभी मरीजों का मुफ्त इलाज कर रही है, लेकिन आयुष्मान भारत योजना के फेल होने के कारण दिल्ली के अस्पतालों पर अतिरिक्त दबाव पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: दिवाली पर बेहद जहरीली हुई दिल्ली की हवा, 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंचा AQI