Delhi News: 'चाहे जेल से चले, दिल्ली की सरकार तो...', AAP विधायकों संग CM केजरीवाल की बैठक में क्या चर्चा हुई?
CM Kejriwal Meeting: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. इसके बाद मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि बैठक में चर्चा हुई कि बीजेपी को सबसे ज्यादा दिक्कत आप से है.
Delhi CM Meeting: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के साथ बैठक की. इसके बाद दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने आबकारी नीति मामले में ईडी (ED) की ओर से सीएम केजरीवाल को भेजे गए समन पर जावब दिया. उन्होंने कहा कि बैठक में इस बात पर चर्चा हुई कि बीजेपी को सबसे ज्यादा दिक्कत आम आदमी पार्टी से है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, "जितने मुकदमे आप के विधायकों और मंत्रियों पर हुए और जिस तरीक से अब सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है, उससे साफ है कि बीजेपी को उनसे डर लगता है. अगर बीजेपी और प्रधानमंत्री को किसी से डर है सत्ता का, तो वो अरविंद केजरीवाल हैं. वो चाहते हैं कि किसी तरीके से दिल्ली की सत्ता से अरविंद केजरीवाल को हटाया जाए. वे जान गए हैं कि अगर केजरीवाल को सत्ता से हटाना है तो चुनाव लड़कर तो बीजेपी नहीं हटा सकती है, षड्यंत्र करके हटाया जा सकता है."
'मैंडेट अरविंद केजरीवाल का है'
आप नेता ने बताया, "एक-एक विधायक ने अरविंद केजरीवाल को हाथ जोड़कर कहा है कि बीजेपी और प्रधानमंत्री चाहते हैं कि आप इस्तीफा दो और आप की सत्ता ली जाए. कुछ भी हो जाए चाहे जमीन से चले, पाताल से चले, चाहे आसमान से चले, चाहे जेल से चले, चाहे पुलिस कस्टडी से चले या ज्यूडिशियल कस्टडी से चले, अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली की सरकार चलाएंगे, क्योंकि मैंडेट अरविंद केजरीवाल का है. हमने गली-गली जाकर वोट अरविंद केजरीवाल के लिए मांगा है."
दिल्ली के मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बने, सरकार अरविंद केजरीवाल चलाए, ये मैंडेट दिल्ली की जनता ने अरविंद केजरीवाल दिया है. इस मैंडेट के साथ खिलवाड़ करना या धोखा देने का हक किसी को नही है.
ये भी पढ़ें- Delhi Odd-Even: दिल्ली में फिर ऑड-ईवन, 7 साल पुराना है ये फॉर्मूला, जानें कब-कब हुआ लागू?