Arvind Kejriwal Arrest: सौरभ भारद्वाज का ED पर बड़ा आरोप, बताया कैसे CM केजरीवाल के खिलाफ लिए गए बयान?
Arvind Kejriwal Arrest News: दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ईडी की जांच को लेकर सवाल खड़े किए हैं. इसके साथ उन्होंने दिल्ली एलजी को लेकर कहा कि वो नहीं चाहते कि हमारी सरकार चले.
![Arvind Kejriwal Arrest: सौरभ भारद्वाज का ED पर बड़ा आरोप, बताया कैसे CM केजरीवाल के खिलाफ लिए गए बयान? Delhi Minister Saurabh Bharadwaj raised questions on ED investigation regarding CM AAP Chief Arvind Kejriwal Arvind Kejriwal Arrest: सौरभ भारद्वाज का ED पर बड़ा आरोप, बताया कैसे CM केजरीवाल के खिलाफ लिए गए बयान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/29/a807e2f5d3b0f19dd70edd1deef97b3f1711692372508743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि गुरुवार को कोर्ट में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से ये जांच शुरू हुई, तभी से असली शराब घोटाला शुरू हुआ है. इस जांच के दो कारण हैं- पहला इस जांच के नाम पर ईडी आम आदमी पार्टी पर भष्ट्राचार की बदनामी चिपका सके, एक स्मोक स्क्रीन बनाई जा रही है. इसे स्मोक स्क्रीन के पीछे ईडी एक जबरन वसूली रैकेट चलाएगी.
सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ने बताया कि उनके खिलाफ जितनी भी गवाहियां हुई हैं मुगंटा रेड्डी की, राघव रेड्डी की, शरत रेड्डी की. इन तीनों की गवाहियों में देखा गया कि पहले इन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का कोई लेना-देना नहीं, बार-बार उनके बयान लिए गए. जब ऐसे उद्योपतियों और करोड़पतियों के बेटों को जेल में डाला गया, 6-6 महीने तक जेल में रखा गया तो बाप टूट गए.
आप नेता ने कहा कि फिर किसी ने सातवें बयान में यह कह दिया कि वो अरविंद केजरीवाल से मिले. किसी ने चौथे बयान में कह दिया. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल का कोर्ट से सवाल था कि जब सारे बयान ऐसे हैं, जिसमें मेरे खिलाफ कोई बात नहीं कही गई है तो ईडी कैसे तय सकती है. किसी बयान को तो कोई इम्पोर्टेंट नहीं दे रही और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कोई बयान आ जाता है तो उसे वो कोर्ट में दाखिल कर देगी. ये ताकत ईडी के पास कैसे है ये तो कोर्ट फैसला करेगा. सारे के सारे बयान कोर्ट के सामने रखे जाने चाहिए.
#WATCH | Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "Yesterday in court, CM Arvind Kejriwal said, that the liquor scam started since this investigation began. There are two reasons for this investigation- first being the creation of a smoke screen on AAP, behind which the ED will run… pic.twitter.com/GkD2cCIKRr
— ANI (@ANI) March 29, 2024 [/tw]
‘एलजी नहीं चाहते हमारी सरकार चले’
वही सौरभ भारद्वाज से पूछा गया कि दिल्ली एलजी कह रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार नहीं चला सकते. इस उन्होंने कहा कि जब सीएम जेल में नहीं थे, तब भी एलजी नहीं चाहते थे कि हमारी सरकार काम करे. तभ भी उनके इशारे पर सरकार के कामों को रोका जा रहा था. वहीं उन्होंने कहा कि गुरुवार को हाईकोर्ट ने सीएम के इस्तीफे की मांग वाली याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है जो मांग करता हो हिरासत में रहते हुए सीएम को हटाया जा सके. लिहाजा मुख्यमंत्री अपने पद पर बने रहेंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्ली वाले गर्मी की तपिश झेलने के लिए रहें तैयार, जानें- आज कैसा रहेगा मौसम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)