Delhi: उपराष्ट्रपति ने PM मोदी को बताया युगपुरुष तो सौरभ भारद्वाज ने किया तंज, बोले- 'उन्हें BJP ने...'
Saurabh Bharadwaj News: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सोमवार को कहा था कि महात्मा गांधी पिछली सदी के 'महापुरुष' थे और नरेंद्र मोदी इस सदी के 'युगपुरुष' हैं. इस पर सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया दी है.
Saurabh Bharadwaj On Jagdeep Dhankhar Statement: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) को पिछली (20वीं) सदी का 'महापुरुष' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को वर्तमान (21वीं) सदी का 'युगपुरुष' कहा है. उपराष्ट्रपति के इस बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस (Congress) ने उनपर निशाना साधा है तो दूसरी तरह आम आदमी पार्टी (AAP) ने भी हमला बोला है. आप नेता और दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने कहा कि उन्हें (जगदीप धनखड़) बीजेपी (BJP) ने उपराष्ट्रपति बनाया था. अब, वह केवल बीजेपी की प्रशंसा करेंगे, क्योंकि उन्होंने उन्हें उपराष्ट्रपति बनाया.
सौरभ भारद्वाज ने जगदीप धनखड़ पर तंज करते हुए आगे कहा, "सिर्फ महात्मा ही नहीं, वह ऐसा कह सकते हैं कि पीएम मोदी भगवान विष्णु के अवतार हैं. वे कुछ भी कह सकते हैं, क्योंकि कोई विश्वसनीयता नहीं है. उन्हें बीजेपी की कृपा से उपराष्ट्रपति बनाया गया है, तो इसमें कोई विश्वसनीयता कहां पा सकता है?''
उपराष्ट्रपति ने और क्या कहा?
गौरतलब है कि धनखड़ ने सोमवार को कहा था, "मैं एक बात कहना चाहता हूं...महात्मा गांधी पिछली सदी के 'महापुरुष' थे...नरेंद्र मोदी इस सदी के 'युगपुरुष' हैं." वह दक्षिण मुंबई के ओपेरा हाउस में श्रीमद राजचंद्र मिशन कार्यालय में महात्मा गांधी के आध्यात्मिक मार्गदर्शक श्रीमद राजचंद्र की जयंती के अवसर पर मुंबई में श्रीमद राजचंद्र स्मारक के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.
वीपी ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने सत्याग्रह और अहिंसा के माध्यम से हमें ब्रिटिश शासकों की गुलामी से मुक्त कराया. भारत के यशस्वी पीएम मोदी देश को उस रास्ते पर ले गए हैं, जो हम हमेशा से देखना चाहते थे. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पीएम मोदी में एक सामान्य बात यह है कि "वे श्रीमद राजचंद्रजी की भावना और शिक्षाओं को दर्शाते हैं." संसद सत्र के दौरान बढ़ते टकराव, अराजकता, हंगामा और कड़वाहट पर चिंता जताते हुए, धनखड़ ने संसद सदस्यों से श्रीमद राजचंद्र के जीवन और शिक्षाओं पर ध्यान देने और उनके भाषणों को सुनने का आग्रह किया, जो उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा.
मनीष तिवारी ने साधा निशाना
इससे पहले कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने एक्स पर पोस्ट कर जगदीप धनखड़ पर निशाना साधते हुए कहा था, "उपराष्ट्रपति आश्चर्यचकित करना कभी नहीं छोड़ते. हालांकि, उन्होंने .... का केक ले लिया है. हमारे व्यक्तिगत विचार हो सकते हैं, लेकिन पूरी तरह से बेपरवाह होना चाहिए जिस पद पर कोई रहता है, वह विश्वास से परे है. दुख की बात है कि उपराष्ट्रपति पद भी आ गया है..."
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: बजनी थी सूरज की शहनाई, अब गम में डूबे लोग कर रहे अंतिम संस्कार की तैयारी, सकते में पुलिस महकमा
खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply