Delhi News: दिल्ली में उपराज्यपाल वीके सक्सेना (LG VK Saxena) के आदेश के बाद उन तमाम मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों और चर्चों के खिलाफ कार्रवाई होनी है जो या तो गैर कानूनी तरीके से बनाए गए हैं या फिर वहां पर धार्मिक संस्था की आड़ में अतिक्रमण को बढ़ावा दिया गया है. LG के इस आदेश के बाद इसका भारी विरोध हो रहा है. आम आदमी पार्टी के कई नेता इस विरोध में शामिल हैं और समय-समय पर पत्र लिख LG से अपना फैसला वापस लेने की बात कर रहे हैं. इसी कड़ी में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र लिखा है. 


सौरभ भारद्वाज ने एलजी को लिखा पत्र
सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bharadwaj) ने मटियाला स्थित छावला के प्राचीन हनुमान मंदिर को ध्वस्त न करने की मांग को लेकर LG को पत्र लिखा है. इसके अलावा आज सौरभ ने हनुमान मंदिर में जाकर पूजा पाठ भी किया. इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर साझा की. सौरभ ने कहा, 'मटियाला स्थित छावला के प्राचीन हनुमान मंदिर में हनुमान जी के कीर्तन में शामिल होकर मन प्रसन्न हो गया. और आप यह मंदिर तुड़वाना चाहते हैं, अफसोस कि बात हैं. LG साहब आपसे निवेदन हैं एक बार मंदिर आकर हनुमान जी के दर्शन कर लीजिए आपका मन परिवर्तित हो जायेगा.'


आप नेता आतिशी ने भी लिखा था पत्र
इससे पहले आप नेता आतिशी ने भी पत्र लिखकर उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मंदिरों को ध्वस्त न करने की मांग की थी. आतिशी ने कहा था कि, LG साहब, मैंने कुछ दिनों पहले आपसे पत्र लिख कर अनुरोध किया था कि दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को तोड़ने का जो आपका निर्णय, वो आप वापस ले लें. परंतु आज फिर से आपके आदेश पर भजनपुरा में एक मंदिर तोड़ दिया गया है. मेरा आपसे पुनः निवेदन है की दिल्ली में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक स्थलों को ना तोड़ा जाए. इन से लोगों की आस्था जुड़ी है. 


स्थानीय लोग कर रहे हैं विरोध
आपको बता दें कि, 22 जून को दिल्ली के मंडावली इलाके में शनि मंदिर के बाहर अवैध रेलिंग को तोड़ने पहुंची टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था. अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान लोगों के भारी विरोध का सामना एंटी इनक्रोचमेंट दस्ते को करना पड़ा. लोगों प्रशासन पर एक मस्जिद से जुड़े लोगों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई का आरोप लगाया था.