Delhi Politics: मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बयान और वीडियो जारी कर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने मंगलवार को कहा कि राम के नाम पर वोट मांगने वाली बीजेपी भगवान की ही दुश्मन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि सत्ता के घमंड में बीजेपी घटिया स्तर की राजनीति पर उतर आई है. भगवान राम की भव्य रामलीला के मंचन को रोकने पर उतारू हो गई है. उन्होंने बताया कि चिराग दिल्ली स्थित सतपुला पार्क में भव्य ग्रेटर कैलाश सामाजिक रामलीला समिति की तरफ से हर साल भव्य रामलीला का आयोजन किया जाता है.
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि रामलीला में लगभग 140 फुट का भव्य मंच बनाया जाता है. चिराग दिल्ली की रामलीला आसपास के क्षेत्र में सबसे बड़ी और भव्य जानी जाती है. उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार के अधीन आने वाली डीडीए ने रामलीला का मंचन रोकने के लिए सतपुला पार्क के बीचो-बीच एक दो फीट चौड़ी दीवार बना दी है." उन्होंने कहा कि सतपुला पार्क में बीजेपी ने कुछ महीने पहले पूर्वांचलियों को छठ पर पूजा का आयोजन करने से भी रोका था. उन्होंने कहा कि जमीन बीजेपी शासित केंद्र सरकार की डीडीए के अधीन नहीं आती थी.
रामलीला का मंचन रोकने की क्या है मंशा? सौरभ भारद्वाज
जबरदस्ती और सत्ता का दुरुपयोग कर केंद्र सरकार की डीडीए जमीन पर दावा कर रही है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पूजा अर्चना करने से लोगोों को रोका जा रहा है. उन्होंने बताया कि बीते वर्ष भी रामलीला मंचन को रोकने के लिए डीडीए ने हर संभव प्रयास किए. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से जवाब मांगा. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी पूछा कि पार्क के बीच में दीवार का निर्माण किसके कहने पर कराया जा रहा है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी के लोग नहीं चाहते कि रामलीला का मंचन सतपुला पार्क में हो.
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय से मिले पुजारी, हर महीने 18 हजार रुपये वाली योजना के लिए दिया धन्यवाद