Delhi Minister on Crime: दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला बोला. उन्होंने दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था का जिम्मेदार केंद्र सरकार को ठहराया है. उन्होंने कहा कि गोलीबारी और हत्या की हालिया घटनाओं से ऐसा लगता है कि दिल्ली गैंगस्टर की राजधानी बन गयी है.
मंत्री भारद्वाज ने केंद्र सरकार, गृहमंत्री, उपराज्यपाल और दिल्ली के सातों सांसदों की चुप्पी पर सवाल उठाये. उन्होंने पूछा कि कानून व्यवस्था के मुद्दे पर केंद्र सरकार क्या कर रही है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि शूटआउट से व्यापारियों में दहशत का माहौल बना हुआ है. व्यापारी गैंगस्टर को रंगदारी देने के लिए मजबूर हैं. फायरिंग कर फिरौती के पर्चे छोड़े जा रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की चुप्पी चिंता का विषय है.
बीजेपी की केंद्र सरकार से मंत्री सौरभ भारद्वाज के सवाल
उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री रहते हैं. दिल्ली में केंद्र सरकार के मुख्यालय, सर्वोच्च अदालत और संसद है. सभी देशों के दूतावास दिल्ली में बने हुए हैं. दुनिया भर के पर्यटक और विदेशी मेहमान दिल्ली की यात्रा पर आते हैं. दिल्ली में खुलेआम गैंगस्टर गोलियां बरसा कर लोगों की हत्या कर रहे हैं. फायरिंग कर रंगदारी की मांग की जा रही है.
'कानून व्यवस्था सुधारने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे'
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बतााय कि दिल्ली में कानून व्यवस्था का मुद्दा केंद्र सरकार के अधीन है. गृहमंत्री, केंद्र सरकार और बीजेपी की तरफ से खराब होती कानून व्यवस्था पर बयान आज तक नहीं आया है. उन्होंने कहा कि जनता जानना चाहती है कि कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए क्या कदम उठाये जा रहे हैं. सौरभ भारद्वाज ने सिलसिलेवार घटनाओं का जिक्र करते हुए अपराध का आंकड़ा पेश किया. उन्होंने बताया कि कल वेलकम इलाके में तीन बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एक व्यक्ति की जान ले ली और एक को घायल कर दिया.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में लड़की के साथ छेड़छाड़ के चलते हुई थी नाबालिग की हत्या, आरोपी गिरफ्तार