यमुना में बाढ़ से निपटने के लिए दिल्ली सरकार मुस्तैद, मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ITO बैराज का लिया जायजा
Delhi News: दिल्ली में पिछले साल आई बाढ़ से सबक लेते हुए सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जमा मिट्टी को हटाकर सभी बैराजों को खोल दिया गया है.
Delhi Yamuna Flood News: मानसून को ध्यान में रखते हुए सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आईटीओ स्थित यमुना के बैराज की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया. अधिकारियों ने बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए बैराज पर चल रहे काम की जानकारी मंत्री सौरभ भारद्वाज को दी. बीते वर्ष मानसून के समय यमुना में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई थी. आसपास के क्षेत्र में जल भराव होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इस बार मानसून से पहले दिल्ली सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है.
आईटीओ बैराज पहुंचे मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पिछले साल हरियाणा की ओर से पानी छोड़े जाने के कारण यमुना में बाढ़ की स्थिति बन गई थी. उन्होंने कहा कि आईटीओ बैराज हरियाणा सरकार के अधिकार क्षेत्र में आता है. बैराज के संचालन की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की है. इसलिए बीते वर्ष की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने हरियाणा सरकार के साथ तालमेल कर तैयारियां की है. उन्होंने दावा किया कि इस बार यमुना का पानी सड़कों पर नहीं आयेगा.
यमुना में बाढ़ की स्थिति से निपटने को मुस्तैद दिल्ली सरकार
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग ने पुख्ता तैयारी की है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि जमा मिट्टी को हटाकर सभी बैराजों को खोल दिया गया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए पहली बार एक प्रयोग किया गया है. 'पायलट कट' के तहत पानी तेज प्रवाह से आगे निकल जायेगा. उन्होंने कहा कि पानी के प्रवाह में रुकावट नहीं होने पर बाढ़ की संभावना भी खत्म हो जायेगी.
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आईटीओ बैराज का किया निरीक्षण
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि पिछली बार यमुना में बाढ़ के कारण कुछ जगहों पर रेगुलेटर टूटने की घटनाएं हुई थी. इस बार सारे रेगुलेटरों की अच्छी तरीके से मरम्मत कर दी गई है. उन्होंने कहा कि सभी रेगुलेटर की एक बार टेस्टिंग भी की गयी है. उम्मीद है कि इस बार मानसून के दौरान यमुना में बाढ़ की स्थिति देखने को नहीं मिलेगी.
Delhi Water Crisis: दिल्ली में पानी की कमी होगी दूर? LG ने की हरियाणा CM से बात, मिला ये आश्वासन