Delhi News: राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है. वहीं इस तेज गर्मी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को फुटपाथों, पार्कों में सो रहे बेघर लोगों को आश्रय गृहों में भेजने का निर्देश दिया है. दिल्ली के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) को इस संबंध में एक आदेश जारी किया. 


मंत्री सौरभ भारद्वाज द्वारा आदेश में कहा गया, "दिल्ली में गर्मी अपने चरम पर है और संबंधित सरकारी विभागों (एनडीएमए, एनपीसीसीएचएच, एनसीडीसी, राज्य स्वास्थ्य विभाग आदि) द्वारा विभिन्न सलाह जारी किए जाने के बाद, दिल्ली में बचाव अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.


आदेश के मुताबिक गर्मी की कार्ययोजना के तहत चल रही भीषण गर्मी की स्थिति से निपटने के लिए बचाव अभियान चलाया जाएगा और फुटपाथों, खुले स्थानों, पार्कों आदि में सो रहे बेघर लोगों को डीयूएसआईबी के आश्रय गृहों में उपयुक्त आवास प्रदान करके बचाया जाएगा. 


अरविंद केजरीवाल सरकार में शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आदेश में कहा कि इस गर्मी के मौसम में बचाव अभियान प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से रात 12 बजे तक चलाया जाएगा और इसके बाद पिछले दिन के बचाव अभियान की रिपोर्ट अगले दिन सुबह 11 बजे तक जमा करानी होगी.


केजरीवाल के मंत्री के आदेश के अनुसार गर्मी के कारण परेशानी में फंसे लोगों को उचित चिकित्सा सहायता प्रदान करने को प्राथमिकता दी जानी चाहिए और बीमार लोगों को अस्पताल भेजने के लिए सेंट्रलाइज्ड एक्सीडेट और ट्रॉमा सेटर(सीएटीएस) एम्बुलेंस का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 


मंत्री सौरभ भारद्वाज ने अपने आदेश में सख्ती से कहा है कि अभियान की रिपोर्ट प्रतिदिन भेजी जानी चाहिए और इसमें किसी भी तरह की ढिलाई को गंभीरता से लिया जाएगा.


ये भी पढ़े


दिल्ली पुलिस ने 18 घंटे में तीन करोड़ के आईफोन किए बरामद, दो गिरफ्तार, जानें- कंसाइनमेंट कैसे हुआ गायब?