Delhi Ministers List: दिल्ली की आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार इस समय मुश्किल दौर से गुजर रही है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) और शराब नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के इस्तीफा देने के बाद भी पार्टी की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है, क्योंकि विपक्ष ने सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है.
दिल्ली के दो मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद अब दिल्ली की डेढ़ करोड़ से ज्यादा की आबादी का जिम्मा अभी चार मंत्रियों के हाथों में आ गया है. सिसोदिया और जैन की जगह जब तक नियुक्ति नहीं हो जाती है तब तक सभी विभागों की जिम्मेदारी चार मंत्रियों के पास है.
बता दें कि दिल्ली सरकार में कुछ 33 विभाग हैं जिसे छह मंत्रियों में बांटा गया था. सत्येंद्र जैन के जेल जाने के बाद पांच मंत्री मिलकर ये सारा जिम्मा संभाल रहे थे. अब दोनों नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है और फिलहाल चार मंत्री मिलकर सारा विभाग देख रहे हैं. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के पास सरकार में कोई विभाग नहीं है.
किस मंत्री के पास कौन सा विभाग?
गोपाल राय- गोपाल राय इस वक्त तीन विभाग संभाल रहे हैं. उनके पास विकास, सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यावरण, वन और वन्य जीवन विभाग है.
इमरान हुसैन- इमरान हुसैन के पास दो विभागों का जिम्मा है. इमरान हुसैन इस वक्त खाद्द एवं आपूर्ति और चुनाव विभाग संभाल रहे हैं.
कैलाश गहलोत- मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के इस्तीफे के बाद अब उनके कुछ विभागों की जिम्मेदारी भी कैलाश गहलोत के कंधों पर आ गई है. कैलाश गहलोत इस समय 14 विभागों की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. उनके पास कानून, न्याय और विधायी मामले, परिवहन, प्रशासनिक सुधार, सूचना प्रौद्योगिकी, राजस्व, महिला एवं बाल विकास, वित्त, योजना, लोक निर्माण विभाग, शक्ति, घर, शहरी विकास, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण, जल और अन्य विभाग हैं जो विशेष रूप से किसी अन्य मंत्री को नहीं सौंपे गए हैं.
राज कुमार आनंद- जिन विभागों को अब तक मनीष सिसोदिया संभाल रहे थे उन विभागों में से कुछ विभाग राज कुमार आनंद को भी दिए गए हैं. उनके पास भी अब 14 विभाग हो गए है जिसमें गुरुद्वारा चुनाव, एससी और एसटी, सामाजिक कल्याण, सहकारी, शिक्षा, भूमि और भवन, सतर्कता,सेवाएं, पर्यटन, कला, संस्कृति और भाषा, श्रम, रोजगार, स्वास्थ्य और उद्योग विभाग हैं.
यह भी पढ़ें: Watch: दिल्ली में आग लगने के बाद चंद सेकेंड में भर-भराकर गिरी पूरी बिल्डिंग, वीडियो वायरल