Delhi Murder: मां की मौत का बदला लेने के लिए नाबालिग बेटा बना हत्यारा, मोमोज बेचने वाले की कर दी हत्या
Delhi Murder News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम कपिल है. नाबालिग आरोपी और अपनी मां के साथ मोमोज विक्रेता के पास काम करता था. इस घटना से पहले आरोपी का कोई क्राइम रिकॉर्ड नहीं है.
Delhi Murder Case: दिल्ली के प्रीति विहार इलाके में एक मोमोज विक्रेता की हत्या के मामले में राजधानी की पुलिस ने बड़ा दावा किया है. थाना प्रीति विहार पुलिस के मुताबिक उसने नाबालिग हत्यारे को तीन घंटे के अंदर दबोच लिया है. हत्यारोपी घटना से पहले अपनी मां के साथ इसी मोमोज विक्रेता के पास काम करता था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम कपिल है. इस घटना से पहले नाबालिग आरोपी और अपनी मांग के साथ मोमोज विक्रेता के पास काम करता था. दरअसल, आरोपी के मां की इसी दुकान पर काम करते हुए करंट लगने से मौत हो गई थी. वह मां की मौत के लिए कपिल को जिम्मेदार मानता था.
वह कपिल से अपनी मां की मौत का बदला लेना चाहता था. मंगलवार को मौका मिलते ही नाबालिग ने कपिल के ऊपर चाकू से हमला कर दिया. उसने कपिल पर चाकुओं से कई बार वार किए. कपिल के गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
चाकुओं से गोद की कपिल की हत्या
इस मामले में मृतक कपिल नेपाल का रहने वाला था. वह जगतपुरी इलाके में अकेला ही रहता था. पुलिस के मुताबिक यह हत्या की घटना तीन सितंबर की है. पुलिस को हेडगेवार अस्पताल से सूचना मिली कि जगतपुरी निवासी कपिल को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल पहुंचने पर एमएलसी ने खुलासा किया कि कपिल पर पर कई बार चाकुओं से वार किया गया है.
प्रीति विहार थाना पुलिस ने बीएनएस की धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है. शुरुआती जांच में पता चला कि कपिल जगत पुरी इलाके में मोमोज की दुकान चलाता था. उसके पिता के अनुसार अपनी पत्नी के छोड़कर नेपाल वापस चले जाने के बाद से वह अकेला रहता था.
नाबालिक तक ऐसे पहुंची पुलिस
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग की जांच के बाद पुलिस ने 15 साल के नाबालिग के पकड़ा. पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात कबूल कर ली. उसकी निशानदेही पर कपिल की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार पुलिस ने बरामद कर लिया है. नाबालिग आरोपी का इससे पहले का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.