Delhi News Today: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने जहांगीरपुरी में एक किशोर के साथ कथित तौर पर यौन उत्पीड़न करने और उसका वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों की पहचान हरीश भाटिया (38), पंकज उर्फ माया (37), अभिषेक कुमार उर्फ अमन (25) और आर्यन कुमार उर्फ मन्नू (22) के रूप में हुई है. इन सभी आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने मंगलवार (24 सितंबर) को उत्तर प्रदेश के वृंदावन से गिरफ्तार किया गया.
पुलिस ने क्या कहा?
डीसीपी (क्राइम) सतीश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पीड़ित किशोर का यौन उत्पीड़न करने से पहले उसकी पिटाई की और उसे जूते चाटने पर मजबूर किया. उन्होंने बताया कि आरोपियों ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पीड़ित गिरफ्तार आरोपियों में से एक के दुश्मन का रिश्तेदार है.
डीसीपी (क्राइम) सतीश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने इस विकृत तर्क के साथ पीड़ित किशोर का यौन शोषण किया और उसकी पिटाई की. आरोपियों का तर्क है कि इससे उनके दुश्मन अपमानित महसूस करेंगे और इलाके में उनका वर्चस्व बढ़ेगा.
'बंदूक की नोक पर किया यौन उत्पीड़न'
डीसीपी के मुताबिक, पीड़ित किशोर के साथ यह वारदात 4 सितंबर की रात को हुई थी, लेकिन पीड़ित ने 17 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसकी वजह यह है कि वह मामले की रिपोर्ट करने के लिए आगे आने से डर रहा था.
जहांगीरपुरी निवासी किशोर ने अपनी शिकायत में कहा कि 4 सितंबर की रात को वह घर लौट रहा था, तभी उसे चारों आरोपियों ने रोक लिया. चारों ने कथित तौर पर किशोर की पिटाई की, उसे पैरों से मारा और फिर बंदूक की नोक पर उसे अपने जूते चाटने के लिए मजबूर किया.
इसके बाद चारों आरोपियों ने किशोर को अपमानित करने के लिए उसका यौन उत्पीड़न किया. इतना ही नहीं, उन्होंने इस कृत्य का वीडियो अपने फोन से शूट कर लिया और फिर पीड़ित और उसके रिश्तेदारों को नीचा दिखाने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
गैंगस्टर के साथी हैं सभी आरोपी
पीड़ित की शिकायत के आधार पर जहांगीरपुरी थाने में बीएनएस, पॉक्सो एक्ट और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपी वृंदावन में छिपे हुए हैं.
जिसके बाद क्राइम ब्रांच की एक टीम फौरन वृंदावन के लिए रवाना हो गई. जहां पुलिस ने मंगलवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. सभी आरोपी पहले भी आपराधिक घटनाओं में शामिल रहे हैं और जेल में बंद गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के साथी हैं.
इस वजह से हुआ किशोर पर हमला
पुलिस के अनुसार, आरोपी हरीश भाटिया के परिवार ने 2019 में एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, जो उसके दुश्मन का एक और रिश्तेदार था. इस मामले में भाटिया के पिता और चाचा को जेल हुई थी.
चूंकि पीड़ित किशोर उसके दुश्मन का रिश्तेदार है, इसी वजह से आरोपियों ने उस पर भी हमला किया और फिर उसका यौन उत्पीड़न किया. पुलिस ने इस घटना में किसी भी तरह के जातिगत पहलू की संभावना को सिरे से नकारा है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में कार शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग, पर्ची फेंककर मांगी गई रंगदारी