दिल्ली मेट्रो में नाबालिग लड़के के साथ छेड़छाड़, पोस्ट शेयर कर कहा- 'मैं डर से कांप रहा था...'
Delhi News: लड़के ने बताया कि वो शख्स बार-बार परेशान कर रहा था और गलत तरीके से छू रहा था, जिससे मैं डर के मारे कांपने लगा, लेकिन फिर भी हिम्मत जुटाई और उसके बाल पकड़कर तस्वीर ले ली.
![दिल्ली मेट्रो में नाबालिग लड़के के साथ छेड़छाड़, पोस्ट शेयर कर कहा- 'मैं डर से कांप रहा था...' Delhi Minor boy molested in Metro Police asked contact details for help दिल्ली मेट्रो में नाबालिग लड़के के साथ छेड़छाड़, पोस्ट शेयर कर कहा- 'मैं डर से कांप रहा था...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/05/6c28c5ab81de19c038f587c9753d249d1714897508522489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो में एक नाबालिग लड़के के साथ छेड़छाड़ का हौरान करने वाला मामला सामने आया है. पीड़ित लड़के ने खुद खौफनाक घटना की पूरी सच्चाई बताई है. यह घटना शुक्रवार यानी 3 मई को दिल्ली के सबसे बिजी मेट्रो स्टेशनों में से एक राजीव चौक की है. लड़के ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर बताया कि मेट्रों में एक युवक उसे गलत तरीके से कई बार टच किया. इसके बाद जब नाबालिग मेट्रो से उतर गया तो वह उसका दूर तक पीछा किया.
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लड़के ने कहा कि 'वह रात 8:30-9:30 बजे के बीच राजीव चौक स्टेशन से समयपुर बादली की ओर जाने वाली ट्रेन में चढ़ा. इसके बाद मेट्रो में मुझे महसूस हुआ कि कोई मुझे गलत तरीके से छू रहा है. पहले मुझे लगा कि उसे कोई गलतफहमी हुई होगी, लेकिन फिर दोबारा वैसा हुआ तो मुझे यकीन हो गया कि कोई जानबूझकर ऐसा कर रहा है. मुझे लगा कि यह किसी का बैग होगा या किसी ने गलती से छूआ होगा, लेकिन मैं गलत था और इससे मैं डर गया था.'
I just got assaulted in delhi metro right now at Rajiv chowk metro station. I am a 16 year old boy and I was travelling alone in the metro.
— Bhavya (@bhavyeah88) May 3, 2024
My orginal post was on reddit and people told me to post here and tag delhi police so I'm doing this.@DelhiPolice @DCP_DelhiMetro
उन्होंने आगे बताया कि 'वो शख्स बार-बार परेशान कर रहा था और गलत तरीके से छू रहा था, जिससे मैं डर के मारे कांपने लगा, लेकिन फिर भी हिम्मत जुटाई और पीछे मुड़कर आरोपी के बाल पकड़कर उसकी तस्वीर ले ली. मुझे लगा कि अब आरोपी कुछ नहीं करेगा, लेकिन मैं गलत था. जैसे मैं मेट्रो से उतरा, आरोपी पीछा करने लगा.'
उसने कहा कि 'इसके बाद मैं अपने स्टेशन (कश्मीरी गेट) पर पहुंचा और बाहर निकला. इसके बाद उसे चकमा देते हुए उल्टी दिशा में जाने की कोशिश की और कुछ हद कामयाब भी रहा, लेकिन मुझे येलो लाइन पर जाना पड़ा और उसने मुझे रास्ते में ही पकड़ लिया. मैं जितनी जल्दी हो सका एस्केलेटर पर चढ़ गया, लेकिन आरोपी ने उसे इशारा किया कि वो उसी की तरफ आ रहा है. इसके बाद मैं गलत स्टेशन पर चला गया जहां एक सुरक्षाकर्मी ने मदद करते हुए मुझे सुरक्षित मेट्रो में चढ़ाया.'
पुलिस ने क्या कहा?
वहीं पीड़ित लड़के के सोशल मीडिया पोस्ट को 19,000 से अधिक व्यूज मिले. वहीं लड़के के पोस्ट पर दिल्ली पुलिस ने प्रतिक्रया देते हुए कहा कि "कृपया अपना कॉन्टैक्ट डिटेल मैसेज करें, ताकि हम आप तक पहुंच सकें."
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)