Delhi News: दिल्ली सरकार के महिला एवं बाल विकास के एक वरिष्ठ अधिकारी को नाबालिग से बलात्कार (Delhi Minor Girl Rape Case) आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर हमला बोल दिया है. बीजेपी की महिला नेता बांसुरी स्वराज ने इस मामले में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत से इस मामले में इस्तीफे की मांग की है. बीजेपी नेता इस बात का भी आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार के एक मंत्री की मांग पर बलात्कारी अधिकारी को महिला एवं बाल विकास विभाग में उनका ओएसडी नियुक्त किया गया था. बीजेपी नेता का दावा है कि जब कैलाश गहलोत विभाग का नेतृत्व कर रहे थे तो आरोपी को उनके ओएसडी के रूप में काम करता था. इस मामले में मंत्री कैलाश गहलोत ने अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
दिल्ली के सीएम को देना होगा जवाब
दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अपने एक ट्वीट में बताया है, ‘‘नाबालिग से बलात्कार का आरोपी अधिकारी महिला एवं बाल विकास (डब्ल्यूसीडी) विभाग के तत्कालीन मंत्री के ओएसडी के रूप में कार्यरत था. वह केजरीवाल प्रशासन के पसंदीदा लोगों में से एक था और उसका चयन किया गया था. सीएम अरविंद केजरीवाल सरकार केा इस मामले में जवाब देना होगा.
रेप मामले में बांसुरी ने मंत्री से मांगा इस्तीफा
वहीं, दिल्ली बीजेपी में मंत्री बांसुरी स्वराज ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत गहलोत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मेरे पास एक दस्तावेज है, जिससे साफ है कि 23 मार्च 2022 में मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा था कि आरोपी अधिकारी को उनका ओएसडी नियुक्त किया जाए. आरोपी अफसर गहलोत के पसंदीदा अफसर थे. उनकी च्वाइस और मांग पर भी आरोपी अधिकारी को उनका ओएसडी नियुक्त किया गया था. उन्होंने कहा कि मंत्री गहलोत ने ने दरिंदे अफसर को लंबे समय तक अपना संरक्षण दिया. इस मामले में एफआईआर 13 अगस्त को दर्ज हो गई थी. दिल्ली सरकार ने अभी तक आरोपी अधिकारी की खिलाफ सख्त कार्रवाई और मंत्री के इस्तीफे की मांग की है.
यह भी पढ़ें: Delhi: रेप के आरोपी महिला एवं बाल विकास विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हिरासत में, पत्नी को भी पकड़ा गया