दिल्ली में नाबालिग से दोस्ती की आड़ में रेप, सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिलने पर जांच में जुटी पुलिस
Delhi Crime: डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल से एक एमएलसी प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि एक लड़की के चार महीने के गर्भ को गिराने के लिए उसकी मां ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.
![दिल्ली में नाबालिग से दोस्ती की आड़ में रेप, सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिलने पर जांच में जुटी पुलिस Delhi Minor raped pretext of friendship Police start investigation accused absconding ann दिल्ली में नाबालिग से दोस्ती की आड़ में रेप, सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिलने पर जांच में जुटी पुलिस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/26/77b38043ac80af560a0e8ff6290d71971719381240648645_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके में रहने वाली एक लड़की के साथ कई बार दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि उसके बॉयफ्रेंड ने साल 2023 और इस साल जनवरी महीने में महरौली थाना इलाके में कई बार जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस मामले का खुलासा उस समय हुआ, जब नाबालिग गर्भवती हो गई और उसकी मां चार महीने के गर्भ का गर्भपात कराने उसे लेकर सफदरजंग अस्पताल पहुंची.
इस मामले में पुलिस ने सफदरजंग अस्पताल से प्राप्त एमएलसी के आधार पर दुष्कर्म और पॉक्सो की धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बेटी का गर्भ गिराने मां गई थी अस्पताल
डीसीपी साउथ अंकित चौहान ने बताया कि 22 जून को सफदरजंग अस्पताल से एक एमएलसी प्राप्त हुई, जिसमें बताया गया कि एक 18 वर्षीय लड़की को उसके 4 महीने के गर्भ को गिराने के लिए उसकी मां ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पीड़ित लड़की ने बताया कि डेढ़ साल से एक लड़के के साथ उसकी दोस्ती थी. उसने बीते साल जनवरी और इस साल जनवरी महीने में महरौली इलाके में ले जाकर जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. जब वह गर्भवती हो गई तो आरोपी लड़का कर कहीं और शिफ्ट हो गया.
शुरुआत में पीड़िता ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात अपनी मां से भी छिपाई. जब वह बीमार पड़ गई तो उसने सारी बातें अपनी मां को बताई. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मां अपनी बेटी का गर्भपात कराने के लिए उसे लेकर सफदरजंग अस्पताल पहुंची.
पीड़िता ने आरोपी का किया खुलासा
इस मामले में दिल्ली महिला आयोग और जांच अधिकारी द्वारा पीड़िता की काउंसलिंग के बाद उसने आरोपी लड़के का नाम पुलिस को बताया. उसके बारे में फिलहाल पुलिस को ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है. दिल्ली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. छानबीन कर आरोपी लड़के की तलाश में जुटी है.
Atishi Health: आतिशी से LNJP अस्पताल में मिले अखिलेश यादव, ICU में भर्ती हैं दिल्ली की जल मंत्री
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)