Delhi Traffic Advisory: दिल्ली की मिंटो रोड दो दिन के लिए बंद, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
Delhi Traffic Advisory Today: दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया है कि मिंटो रोड को मरम्मत कार्य के चलते दो दिनों के लिए बंद किया गया है. यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनॉट प्लेस को जोड़ती है.
Delhi Police Traffic Advisory: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर मिंटो रोड को दो दिन के लिए बंद रहने की सूचना दी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी में बताया है कि मिंटो रोड नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कनॉट प्लेस को जोड़ती है. मरम्मत कार्य के चलते मिंटो रोड बंद रहेगा. इस रोड से जुड़े रूट्स पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित रहने की संभावना है.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ट्रैफिक गाइडलाइंस के मुताबिक ही सफर की योजना बनाएं. साथ ही गाइडलाइंस का पालन करें.
Traffic Advisory
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) August 30, 2024
Due to repair work of potholes under Minto Bridge, both carriageways will remain closed from 30.08.2024 (10:00 PM) till 02.09.2024 (7:00 AM). Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/UNEwIQwIin
दिल्ली पुलिस ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक मिंटो ब्रिज के नीचे गड्ढों की मरम्मत के काम के कारण दोनों कैरिजवे 30 अगस्त रात 10 बजे से दो सितंबर सुबह सात बजे तक के लिए बंद रहेगा. इस दौरान मिंटो रोड रूट पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा.
ये है दिल्ली ट्रैफिक डायवर्जन प्लान
कनॉट प्लेस आउटर सर्किल मिंटो रोड-डीडीयू मार्ग टी-पॉइंट 1 मिंटो रोड पर कनॉट प्लेस से आने वाले ट्रैफिक को आउटर सर्किल कनॉट प्लेस, बाराखंभा रोड पर रणजीत सिंह फ्लाईओवर के रास्ते तुर्कमान गेट और कमला मार्केट की ओर डायवर्ट किया गया है.
मिंटो रोड पर राउंड अबाउट कमला मार्केट से आने वाला पूरा ट्रैफिक रणजीत सिंह मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग (तिलक ब्रिज) पर रणजीत सिंह फ्लाईओवर, डीडीयू मार्ग और बहादुर शाह जफर मार्ग (तिलक ब्रिज) के रास्ते कनॉट प्लेस की ओर डायवर्ट किया गया है. पुलिस ने लोगों को वैकल्पिक मार्ग जेएलएन मार्ग, बाराखंभा रोड रणजीत सिंह फ्लाईओवर और बहादुर शाह जफर मार्ग (तिलक ब्रिज) के माध्यम से आगे बढ़ने की सलाह दी है.
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता और मोटर चालकों को सलाह दी है कि वे मिंटो रोड खुलने तक यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें. सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें.
दिल्ली MCD वार्ड कमेटी चुनाव में AAP-BJP के बीच कांटे की टक्कर, कांग्रेस ने इस सीट पर पेश की चुनौती