(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mundka Crime: दिल्ली के मुंडका में बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, गलतफहमी के कारण मारे गए दो बेकसूर
Mundka News: इस हादसे में जोगिंदर (45) और मंगल (62) की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि बदमाश चेहरा ढंके हुए थे, जिनकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.
Mundka Crime: बाहरी दिल्ली (Outer Delhi) के मुंडका (Mundka) में बक्करवाला (Bakkarwala) स्थित जेजे कॉलोनी (J.J Colony) में सोमवार देर रात अज्ञात हमलावरों ने 2 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतकों की पहचान जोगिंदर (45) और मंगल (62) के रूप में हुई है. इस हत्याकांड (Massacre) में पुलिस को कुछ अहम जानकारी हाथ लगी है. पुलिस जांच में पता चला कि बदमाश किसी अन्य शख्स की हत्या करने आए थे, लेकिन गलतफहमी के कारण जोगिंदर (Joginder) और मंगल (Mangal) उनका शिकार हो गए.
क्या था पूरा मामला
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बक्करवाला की जेजे कॉलोनी में 45 वर्षीय जोगिंदर अपने घर के बाहर खड़ा था, इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला मंगल उसके पास आ गया. तभी दो बाइक सवार युवक वहां आए और उन्होंने जोगिंदर से सतीश का घर पूछा. अब हुआ ये कि चूंकि जोगिंदर के पिता का भी नाम सतीश है, इसलिए उसने अपने ही घर की ओर इशारा कर दिया. फिर क्या था बदमाशों ने इसके बाद दोनों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
अस्पताल ले जाते वक्त दोनों की मौत
गोलियां चलाकर दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए. इस फायरिंग में जोगिंदर और मंगल गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने नजदीकी सहगल अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि जोगिंदर के परिवार में उसकी पत्नी पूनम के अलावा एक बेटी और दो बेटे हैं, वहीं मंगल के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटे हैं.
बदमाशों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें गठित
पुलिस ने बताया कि बदमाश अपना मुंह ढके हुए थे, इस वजह से बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है. उन्होंने कहा कि हमलावरों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित की गई हैं और इलाके के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: