Delhi News: दिल्ली सरकार ने विधायक निधि ( Delhi MLA Fund) को को चार करोड़ से बढ़ाकर सात करोड़ कर दी है. वहीं, दिल्ली बीजेपी (BJP) विधायकों ने सरकार से इसे 10 करोड़ करने की मांग की है. 


दिल्ली सरकार ने विधायक निधि बढ़ाने फैसला शुक्रवार को विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से ठीक पहले किया है. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सदन में विधायक फंड बढ़ाए जाने की जानकारी सभी को दी. उन्होंने कहा कि मैं मुख्यमंत्री का सदन के जरिए धन्यवाद करूंगा कि विधायक निधि को 4 करोड़ से बढ़ाकर 7 करोड़ कर दिया गया है.


स्पीकर का नोटिस स्वीकार करने से इनकार


दिल्ली विधानसभा के तीस साल पूरे होने पर स्पीकर ने सभी सदस्यों और दिल्ली वालों को बधाई दी. उन्होंने भाजपा MLA अजय महावर द्वारा दिए गए नोटिस को स्वीकार करने से स्पीकर ने इनकार कर दिया. स्पीकर ने कहा कि विषय सूची में शामिल मुद्दों के अलावा और किसी मुद्दे को नहीं लिया जाएगा. विधानसभा की स्वतंत्र कार्यप्रणाली पर कुठाराघात का प्रयास किया जा रहा है और इसमें वित्त विभाग शामिल है. दिल्ली विधानसभा के तीस साल पूरे होने के बावजूद विधानसभा को वित्त संबंधी जरूरतों के लिए वित्त विभाग के भरोसे रहना पड़ रहा है. 


इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा


जानकारी के मुताबिक शीतकालीन सत्र के दौरान दिल्ली में पानी के गहराते संकट और अधिकारियों और मंत्रियों के बीच चल रहे सरकारी कामकाज के गतिरोध पर भी सदन में होगी चर्चा.


विधानसभा सचिव पहले की तरह करते रहे काम


स्पीकर ने दिल्ली विधानसभा के लिए सचिव का पद सृजित करने का फैसला लिया. इस प्रस्ताव पर सभी सदस्यों की सहमति ली और कहा कि इस पास प्रस्ताव को मुख्य सचिव को भेजा जाए. बता दें कि 1993 से अब तक विधानसभा सचिव के जरिए ही सभी विधायी और वित्तीय कार्य किए जाते रहे हैं. मैंने सचिव को निर्देशित किया है कि वे यह कार्य करते रहें. 


Delhi Riots 2020: अदालत ने शाहरुख पठान की जमानत याचिका की खारिज, एक पुलिसकर्मी पर पिस्तौल तानने का है आरोप