Delhi News: दिल्ली विधायक खरीद फरोख्त मामले (Delhi MLA Horse Trading Case ) में आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से कहा गया है कि दिल्ली पुलिस (Delhi Police) क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को आज इसका जवाब नहीं मिलेगा. आप की राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा है कि हमारी पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस में विस्तार से बता चुकी है. दोनों लोग आने वाले दिनों में पुलिस को लिखित में और विस्तार से जवाब देंगे. बता दें कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और शिक्षा मंत्री आतिशी (Atishi) से 5 फरवरी तक मामले में जवाब देने को कहा था.
आम आमदी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के मुताबिक हम आने वाले दिनों में इसका लिखित जवाब सबमिट कर देंगे. कल दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने डिटेल में प्रेस कांफ्रेंस करके बताया था कि जिन लोगों ने तेलंगाना में सरकार गिराने की कोशिश की, गोवा, महाराष्ट्र और कर्नाटक में सरकार सरकार गिरा दी, उन्हीं लोगों ने हमारे विधायकों से भी संपर्क किया था. इसके अतिरिक्त विस्तृत जवाब हम आने वाले दिनों में पुलिस को देंगे.
25 करोड़ देने के लगाए थे आरोप
दरअसल, 30 जनवरी को सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी नेता हमारे सात विधायकों को प्रलोभर देकर तोड़ना चाहते हैं. वहीं, आतिशी ने इस मसले पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि आप विधायकों को तोड़ने के लिए बीजेपी ने 25-25 करोड़ रुपये के प्रलोभन दिए हैं. उन्होंने ये भी कहा था कि बीजेपी 21 विधायकों को तोड़ना चाहती है, लेकिन अभी उनका सात विधायकों से ही संपर्क हो पाया है. इसके पीछे बीजेपी की साजिश आप को तोड़ने और दबाव में लेने की राजनीति है.
क्राइम ब्रांच ने 5 फरवरी तक जवाब मांगा था
इसके बाद दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा से मिलकर इसकी शिकायत की थी. बीजेपी ने दिल्ली पुलिस से इस मामले की जांच करने की मांग की थी. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री आतिश को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.