Modi Haat In Keshav Puram: त्योहारी सीजन के मौके पर दिल्ली के केशव पुरम में मोदी हाट का आयोजन किया गया, जिसमें स्वदेशी सामानों की प्रदर्शनी लगाई गई. दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से इस हाट का आयोजन किया गया. जिसमें अलग-अलग स्वदेशी सामान प्रदर्शित किये जाएंगे. इस मौके पर महिला मोर्चा की राष्ट्रीय प्रभारी और राज्यसभा सांसद संगीता यादव ने कहा कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में स्वदेशी सामान को बढ़ावा देने और अपनाने की अपील की थी. जिसके बाद महिला मोर्चा की तरफ से केशव पुरम में मोदी हाट लगाया गया. जहां पर लोग अपने देश के कारीगरों द्वारा बनाए गए पारंपरिक, सांस्कृतिक सामान को खरीद सकते हैं.


संगीता यादव ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमको ऐसे कार्यक्रमों को प्रमोट करना चाहिए, ताकि लोगों का स्वदेशी के प्रति रुझान बढ़े और लोग स्वेदेशी चीजों को रोजमर्रा की जिंदगी में भी अपनाएं. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सादा जीवन और उच्च विचार का मूलमंत्र हो या फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अपने मन की बात कार्यक्रम से स्वेदेशी अपनाने की अपील करते हैं, उस पर भी हमें गंभीर होकर काम करने की जरूरत है.


इस दौरान दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह भी मौजूद रहीं जिन्होंने कहा कि यह त्योहारों का महीना है और उसमें हमारी कोशिश होनी चाहिए कि हम त्योहार में प्रयोग किए जाने वाली स्वदेशी वस्तुओं का इस्तेमाल करें. त्योहारों के दौरान हम अपने घर को सजाने संवारने के लिए बाजारों से कई सामान की खरीदारी करते हैं और अन्य चीजों की भी खरीदारी की जाती है ऐसे में लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि वह ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान की खरीदारी करें जिससे इस व्यवसाय से जुड़े जितने भी लोग हैं उन्हें भी रोजगार मिल सके.


इसे भी पढ़ें:


दिल्ली दंगों में कॉन्स्टेबल रतनलाल की हत्या का आरोपी अलीगढ़ से गिरफ्तार, पुलिस ने दी ये अहम जानकारी


Delhi: अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति कोई अधिकार नहीं बल्कि रियायत- सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी