Mohalla Bus Service Trial Run In Delhi: दिल्ली में बेहतर कनेक्टिविटी के लिए मोहल्ला बसें जल्द ही राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर दौड़ने लगेंगी. मोहल्ला बसों का ट्रायल रन सोमवार (15 जुलाई) से शुरु हो गया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने इन बसों को हरी झंडी दिखाई. महिलाओं को इस बस पर सफर करने के लिए कोई किराया नहीं लिया जाएगा. वो फ्री में यात्रा कर सकेंगी. इन बसों में सफर करने के लिए किराए को लेकर जल्द फैसला लिया जाएगा.


दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ट्रायल रन को लेकर जानकारी देते हुए कहा, ''पहला ट्रायल रुट मजलिस पार्क से बुराड़ी तक है. ये लगभग 10 किमी का रुट है. दूसरा रुट अक्षरधाम से लेकर मयूर विहार फेज-3 है. इसमें ये दो मेट्रो स्टेशन को कनेक्ट कर रही है. ये भी करीब 10 किमी का ही रुट है. ये दोनों रुट काफी यूनिक हैं.''






उन्होंने आगे कहा, "दिल्ली सरकार का परिवहन विभाग एक सप्ताह के लिए ट्रायल रन करेगा और हमें जो भी फीडबैक मिलेगा और जो भी सुधार की जरुरत होगी, हम उन सभी को शामिल करेंगे. ये मोहल्ला बसें हमारी 12-मीटर बसों की तरह लंबे रुट पर नहीं चलेंगी. उनके रुट्स छोटे होंगे. मोहल्ला बसें आपको अंतिम गंतव्य तक नहीं ले जा सके.''


उन्होंने ये भी कहा, ''मोहल्ला बसों का पूरा विचार यात्री को उस स्थान से जोड़ना है, जहां से उसे आगे जाने के लिए कनेक्टिविटी मिल सके. हम उसे अन्य महत्वपूर्ण मार्गों से जोड़ सकते हैं, हम उसे एक महत्वपूर्ण मेट्रो स्टेशन से जोड़ सकते हैं ताकि अंततः वह अपने गंतव्य तक जा सके."


क्या है खासियस?


9 मीटर की ये बस है और इसमें 23 पैसेंजर और ड्राइवर की कैपेसिटी है. करीब 13 पैसेंजर इसमें खड़े होकर यात्रा कर सकते हैं. र इन्हें दिल्ली के भीतर छोटे मार्गों के लिए डिज़ाइन किया गया. छोटी बस है तो सिंगल चार्ज में करीब 120 किमी दूरी तय कर सकती है. 


ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने उगाही के आरोप में तीन फर्जी BSES अफसर को दबोचा, इनके कारनामे जान आप रह जाएंगे दंग