Mohalla Bus in Delhi: दिल्ली के निवासियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी के तहत मोहल्ला बस सेवा लाभ मिलने में अभी और इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि परिवहन विभाग अभी मार्गों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है. फिर डीटीसी को अब तक गाड़ियां भी जरूरी संख्या नहीं मिलीं हैं. यही वजह है कि मोहल्ला बसों का परिचालन स्थायी रूप से शुरू होने समय लग रहा है.


अधिकारियों के अनुसार दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) जल्द ही इंडियन एयरलाइन कॉलोनी (प्रिया सिनेमा) से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन और लोक कल्याण मार्ग से वसंत विहार मार्ग पर बसों का प्रायोगिक परिचालन शुरू करेगा. 


इन मार्गों पर टेस्टिंग जारी


इसके अलावा, दो मार्गों प्रधान एन्क्लेव पुश्ता से मजलिस पार्क मेट्रो स्टेशन और अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन से मयूर विहार फेज तीन पेपर मार्केट रूट पर परीक्षण पहले से ही जारी है.


डीटीसी के एक अधिकारी ने बताया, “डीटीसी और डीआईएमटीएस द्वारा दो नए मार्गों पर प्रायोगिक परीक्षण जल्द शुरू करने संभावना है. इन बसों की पार्किंग और रखरखाव के लिए 16 डिपो बनाए गए हैं. इन डिपो पर चार्जिंग अवसंरचना का काम किया जा रहा है. इस पर काम पूरा होने अभी और समय लगेगा.” 


उन्होंने कहा, “ कंपनी की ओर से बसों के आने में देरी हुई है. विभाग ने अगस्त के अंत तक इन बसों को शुरू करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अब यह सितंबर के मध्य तक टल सकता है.” 


दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 


दरअसल, मोहल्ला बस दिल्ली सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है. विधानसभा चुनाव से पहले मोहल्ला बस सेवा शुरू करने को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. दिल्ली सरकार द्वारा इसके लिए बजट भी आवंटित है. दिल्ली परिवहन विभाग ने भी इस पर अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इन बसों के लिए एक तरफ जहां नए मोहल्ला बसों के लिए 16 जगहों पर डिपो हो रहे तैयार हो रहे हैं. जुलाई के अंत तक 50 से 60 बसों को हरी झंडी दिखाकर औपचारिक तौर पर मोहल्ला बस योजना की शुरुआत होनी थी, लेकिन इसमें अभी कुछ और समय लगेगा.


दिल्ली के हर संकट के पीछे...', सौरभ भारद्वाज का विनय सक्सेना पर बड़ा आरोप