Delhi Mohalla Clinic: दिल्ली के कलावती सरन अस्पताल में तीन बच्चों की मौत पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. DGHSके मुताबिक दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक में 16 नवजात बच्चों को Dextromethorphan Cough Syrup दी गई थी जिनमें से 3 की मौत हो गयी है, जबकि नियमों के मुताबिक 4 साल से कम उम्र के बच्चों को ये दवा नहीं दी जा सकती. बीजेपी ने इस पूरे मामले में दिल्ली सरकार पर तीखे सवाल खड़े किए. वहीं अब दिल्ली सरकार ने भी इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद आरोपी तीन डॉक्टरों को बर्खास्त कर मामले की जांच के आदेश दिये हैं.


सात दिनों में कमेटी को रिपोर्ट देने का आदेश 


इसके लिये सरकार ने 4 सदस्यीय कमेटी का गठन भी किया है और कमेटी को सात दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है. दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेडिकल काउंसिल को भी डॉक्टरों के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए हैं. वहीं इस घटना के बाद से मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली सरकार की डिस्पेंसरियों से इस कफ सिरप को हटा लिया गया है और इसका इस्तेमाल भी पूरी तरह से बंद करवा दिया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा, "दुख की बात है कि कुछ दिन पहले कलावती सरन अस्पताल में दवाई के रिएक्शन से 3 बच्चों की मौत हुई है. जांच के आदेश दिए गए हैं, तीन डॉक्टरों को टर्मिनेट किया गया है."


इसे भी पढ़ें


Delhi News: दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार, इन चीजों पर लगी रोक हटाई गई, जानें पूरी बात


Delhi Weather: दिल्ली में आज रहा सबसे ठंडा दिन, जानें- इस हफ्ते कैसा रहेगा मौसम का हाल