Delhi Mohalla Clinic: दिल्ली में केजरीवाल सरकार की सौगात, अगले 90 दिनों में खुलेंगे 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक
Delhi Mohalla Clinic News: दिल्ली में आने वाले तीन महीनों में 200 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा, जिसके बाद राजधानी में कुल मोहल्ला क्लीनिक की संख्या 730 से ज्यादा हो जाएगी.
![Delhi Mohalla Clinic: दिल्ली में केजरीवाल सरकार की सौगात, अगले 90 दिनों में खुलेंगे 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक Delhi Mohalla Clinic Minister Gopal Rai Said More than 200 mohalla clinics will open in next 90 days ANN Delhi Mohalla Clinic: दिल्ली में केजरीवाल सरकार की सौगात, अगले 90 दिनों में खुलेंगे 200 से ज्यादा मोहल्ला क्लीनिक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/29/ce8fa39158c0e297787f5469364ab88f1682761233479367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: दिल्ली की स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और अधिकारियों की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. खासतौर पर दिल्ली में दिनों-दिन बढ़ती जनसंख्या के बाद बेहतर और आधुनिक स्वास्थ्य व्यवस्था मुहैया कराने की जिम्मेदारी सरकार पर और बढ़ जाती है. दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय (Delhi Health Ministry) के करीबी अधिकारियों की ओर से इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि अगले 3 महीने के अंदर दिल्ली को 200 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक (Mohalla Clinic) मिलने वाले हैं. मोहल्ला क्लीनिक दिल्ली वालों को मिलने वाली वह चिकित्सा सुविधा है जो लोगों के घरों के पास निशुल्क इलाज प्रदान करती है.
दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय की ओर से विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ-साथ रुके हुए प्रोजेक्ट को तेजी से पूरा करने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर विस्तृत रिपोर्ट भी 25 मई को आयोजित होने वाले दिल्ली सचिवालय में ग्रामीण विकास बोर्ड की बैठक में पेश करने का भी निर्देश दिया है.
1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का है लक्ष्य
गोपाल राय ने प्राथमिक सुविधाओं में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को भी ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर करने के लिए निर्देशित किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में आने वाले तीन महीनों में 200 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक खोला जाएगा, जिसके बाद राजधानी में कुल मोहल्ला क्लीनिक की संख्या 730 से अधिक हो जाएगी. दिल्ली सरकार की ओर से पेश किए गए वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में आने वाले सालों तक राजधानी में 1000 मोहल्ला क्लीनिक खोलने का लक्ष्य रखा गया है.
गांव में रुके पड़े कार्य को तेजी से करने का निर्देश
विकास मंत्री की तरफ से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया गया. इसके अलावा उन्होंने हिदायत भी दी है कि शहरी क्षेत्र की तरह ग्रामीण क्षेत्र के लोग भी किसी भी प्राथमिक सुविधाओं से वंचित न रह जाएं. इस बात का हमें ख्याल रहे. सरकार की हर योजनाओं का लाभ दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों को भी मिले, जिम्मेदार अधिकारियों को इसका विशेष ध्यान रखना होगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)