Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक 10 वर्षीय बच्ची ने पार्क में हुए झगड़े के बाद घर आकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. यह दर्दनाक घटना दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके की है.


पार्क में झगड़े के बाद बच्ची ने लगाई फांसी


फांसी लगाकर जान देने वाली बच्ची का नाम रुबिला बताया जा रहा है. वह अपने माता-पिता और तीन भाई-बहनों के साथ सिकंदर सेन नवादा हाउसिंग काम्पलेक्स मोहन गार्डन इलाके में किराए के मकान में रहती थी.  खौफनाक कदम उठाने से पहले वह अपने घर के पास में एक पार्क में खेल रही थी. इसी दौरान उसका एक बच्चे के साथ झगड़ा हो गया था. इसके बाद वह अपने घर आई और खुद को कमरे में बंद कर लिया. परिजनों ने कमरे की खिड़की से झांकर देखा तो वे सन्न रह गए बच्ची ने जंगले से चुन्नी बांधकर फांसी लगा ली थी.


Mask Mandatory On Airports: दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर अब भी मास्क अनिवार्य, विमान के अंदर ये हैं नियम


मृतक बच्ची कक्षा पांच की छात्रा थी


परिजनों के मुताबिक कमरे के दरवाजे की कुंडी तोड़कर बच्ची को फौरन अस्पताल ले जाया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बच्ची पांचवी कक्षा में पढ़ती थी. वही पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्ची के शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस को इस घटना की सूचना 29 मार्च की शाम को मिली थी.


ये भी पढ़ें


Delhi News: रंगदारी मामले में अनिल देशमुख को मुंबई से दिल्ली लाएगी सीबीआई, अदालत ने दी इजाजत