Monkeypox Scare: लोक नायक अस्पताल को दिल्ली में मंकीपॉक्स के मामलों के प्रबंधन के लिए नोडल केंद्र बनाया गया है. सूत्रों ने कहा कि हालांकि शहर में इस बीमारी का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन राज्य सरकार ने अस्पताल को मरीजों की संभवना को देखते हुए आइसोलेशन वार्ड बनाने और मरीजों के इलाज के लिए तैयार रहने का निर्देश दिया है.


बता दें कि केरल के कोल्लम जिले में  मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आया है. कोल्लम के 35 वर्षीय शख्स में मंकीपॉक्स के लक्षण पाए गए हैं, जिसके मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अस्पताल को मंकीपॉक्स के मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड बनाने का निर्देश दिया था. लोक नायक अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने इस कदम की पुष्टि करते हुए कहा कि हम अपने कर्मचारियों और डॉक्टरों को मंकीपॉक्स के संबंध में उचित ट्रेनिंग दे रहे हैं.


क्या होता है मंकीपॉक्स


उन्होंने कहा कि मंकीपॉक्स एक तेजी से फैलने वाला संक्रमण है, जिसमें चेचक के लक्षणों के समान लक्षण होते हैं लेकिन वे काफी हल्के होते हैं. शुरुआती लक्षणों में रोगी को बुखार, तेज सिरदर्ज, पीठ दर्द, मायलगिया (मांसपेशियों में दर्ज) और त्वचा का फटना जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. वर्तमान में इस बीमारी का कोई सक्रिय इलाज नहीं है, और रोग का पता भी लक्षण दिखाई देने पर ही चलता है.


ज्यादा गंभीर नहीं मंकीपॉक्स


राम मनोहर लोहिया अस्पताल में त्वचा विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. कबीर सरदाना ने कहा कि मंकीपॉक्स कोविड-19 की तरह संक्रामक नहीं है, इस रोग में मरीज की मृत्यु भी कम ही मामलों में होती है, लेकिन चिंता की बात ये है कि यह बीमारी पहली बार गैर-स्थानिक क्षेत्रों में फैल रही है.


नागरिकों की एयरपोर्ट पर की हो स्क्रीनिंग


सरदाना ने कहा कि यदि इस संक्रमण को फैलने से रोकना है तो हमें प्रभावित देशों से आने वाले नागरिकों की ठीक से जांच करनी होगी. सरकार को एयरपोर्ट पर इस बीमारी को जाहिर करने वाले लक्षणों के पोस्टर लगाने होंगे, ताकि संक्रमित यात्री खुद टेस्ट कराने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि समय से बीमारी का पता चलने और मरीज के आइसोलेशन से इस बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने लिया बड़ा फैसला, इस उम्मीदवार को देगी समर्थन


Delhi-NCR Rain: आखिरकार दिल्ली-एनसीआर में बारिश का इंतजार हुआ खत्म, झमाझम हुई बरसात, जानें- मौसम का ताजा हाल