Delhi Monsoon Date: दिल्ली-एनसीआर में जारी भीषण गर्मी से आने वाले कुछ दिनों में निजात मिलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही एनसीआर के लोगों को हल्की बारिश के चलते कुछ राहत मिलने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में पड़ रही भीषण गर्मी के बारे में आईएमडी वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. 30 जून के आसपास दिल्ली-एनसीआर में मानसून के आने की उम्मीद है.
डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते आंधी और हल्की बारिश से एनसीआर वालों को थोड़ी राहत मिल सकती है, लेकिन जब तक मानसून पूरी तरीके से नहीं आता है, तब तक अधिकतम तापमान के 42 डिग्री से ज्यादा ही बने रहने की उम्मीद है, जो लोगों के लिए दिक्कत की वजह हो सकती है. अभी भी पूरी तरीके से भीषण गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. रेड अलर्ट जारी करते वक्त मौसम विभाग दिन और रात के तापमान के साथ हवा की गति समेत अन्य चीजों को नोट करता है. इसके बाद ही रेड अलर्ट जारी किया जाता है.
कुछ घंटों में इन जगहों पर होगी बारिश
इस बीच मौसम विभाग ने गुरुवार को अगले 2 घंटों के दौरान उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एयर फोर्स स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला) सोनीपत, रोहतक, खरखौदा (हरियाणा) बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ (यूपी) के कुछ स्थानों और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश का संभावना जताई है. साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं. आईएमडी ने सुबह 7:21 बजे अपडेट जारी किया है.
बता दें कि दिल्ली में गर्मी से लोगों को बुरा हाल है. हीटवेव की वजह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है.
ये भी पढ़ें- Delhi Heatwave Deaths: दिल्ली में लू से बिगड़े हालात! 48 घंटे में 50 शव बरामद, अस्पतालों ने उठाए ये कदम