Monsoon in Delhi: पूरे उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच दक्षिण पश्चिम भारत में मॉनसून ने दस्तक दे दी है मौसम विभाग के मुताबिक अपने अनुमान से 3 दिन पहले 29 मई को केरल में मानसून का आगमन हो गया है आमतौर पर केरल में मॉनसून के आने की सामान्य तारीख 1 जून होती है लेकिन इस साल 3 दिन पहले ही मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है.


केरल में मानसून ने दी दस्तक
इससे पहले मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में आए चक्रवात तूफान आसनी के चलते 27 मई को केरल में मानसून के दस्तक दिए जाने को लेकर अनुमान जताया था. लेकिन अब 29 मई यानी रविवार को केरल में मॉनसून ने दस्तक दे दी है. हालांकि पूरे उत्तर भारत में अभी भी भीषण गर्मी पड़ रही है तापमान 40 के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के दिल्ली रीजन डिपार्टमेंट की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर में तापमान 41 से 42 डिग्री तक पहुंचेगा. वहीं उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश से जैसे इलाकों में पारा 44 को छुएगा तापमान में बढ़ोतरी के साथ पूरे उत्तर भारत में गर्मी और बढ़ जाएगी.


27 जून से होगी मॉनसून की गतिविधियां
वहीं मौसम विभाग ने राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में मॉनसून को लेकर कहा कि मॉनसून को लेकर अभी कोई गतिविधियां देखने को नहीं मिल रही है. हर साल जिस समय पूरे उत्तर भारत में मानसून दस्तक देता है उसी समय मॉनसून के आगमन का अनुमान है. 27 जून से मानसून को लेकर गतिविधियां शुरू हो सकती हैं हालांकि इससे पहले तापमान में बढ़ोतरी के साथ धूप छांव का खेल जारी रहेगा. इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग इलाकों समेत हरियाणा, नोएडा आदि इलाकों में 30 से 40 प्रति किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे कि गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.


इसी बीच रविवार को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इसी बीच दिन भर धूप छांव का खेल भी जारी रहा. इस कारण गर्मी से कुछ खास राहत नहीं मिली चिलचिलाती हुई धूप में सड़कों पर रहने वाले लोगों को और परेशान कर दिया.


यह भी पढ़ें:


Delhi Zoo: भीषण गर्मी से बेहाल जंगल के 'राजा' के लिए बाड़े में लगा वॉटर कूलर, भालू के लिए हुआ ये इंतजाम


JNU में छात्रा से छेड़खानी मामले में एक्शन, दिल्ली पुलिस ने दर्ज की एफआईआर