Delhi Monsoon Today 30 June 2022: राजधानी दिल्ली में तड़के सुबह से हो रही झमाझम बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया. मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों को गुरुवार सुबह तब राहत मिली. पिछले कई दिनों से उमस और भीषण गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा था. गुरुवार तड़के सुबह से ही बादल छाए हुए थे. 7:00 बजे से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया. दक्षिणी दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली में 8:00 बजे से शुरू हुई बारिश का दौर दोपहर 12:00 बजे जारी रहा.


दिल्ली में समय से मॉनसून ने दी दस्तक 


करीब 4 घंटे की बारिश के बाद दिल्ली में लोगों ने राहत की सांस ली. मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग, पालम, लोधी रोड, रीज, आया नगर इलाकों में अच्छी बारिश हुई है. सफदरजंग में अब तक 64.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है. सुबह 8:30 बजे से दोपहर 11:30 बजे तक बारिश का रिकॉर्ड हुआ है. रिकॉर्ड के मुताबिक पालम में 10.4 मिलीमीटर, लोधी रोड में 77 मिलीमीटर और आया नगर में 22.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने पहले ही 30 जून तक राजधानी दिल्ली में बारिश का अनुमान जताया था.


Delhi Weather Update: दिल्ली में मौसम ने ली करवट, सुबह से हो रही झमाझम बारिश, जानें किन इलाकों में हुई तेज बारिश


1 हफ्ते तक बारिश का अलर्ट हुआ जारी


इस बार समय पर दिल्ली में मॉननसून ने दस्तक दे दी है. मॉनसून की आमद के साथ ही कई घंटों से  दिल्ली में बारिश हो रही है. बारिश के बाद दिल्ली के तापमान में एकदम से 10 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. 1 दिन पहले बुधवार तक राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था लेकिन बारिश की वजह से गिरकर 30 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से निजात मिली है. मौसम विभाग ने आज दिन भर बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है और आने वाले 1 हफ्ते तक दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. तापमान भी 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी.


Delhi News: 1 जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन, जानिए-मार्केट में मिलने वाली किन चीजों का नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल ?