Delhi News: बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लाल किला और कुतुब मीनार सहित दिल्ली के सभी ऐतिहासिक स्मारक 20 जनवरी तक बंद
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ने दिल्ली में 20 जनवरी तक या कोरोना प्रतिबंध हटने तक ऐतिहासिक स्मारकों को बंद कर दिया है. गुरुवार को लाल किला, कुतुब मीनार समेत सभी स्मारकों को बंद करने का आदेश जारी हुआ.
Delhi Monuments Closed: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों के देखते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने सभी ऐतिहासिक स्मारकों को बंद कर दिया है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की तरफ से कहा गया कि है कि दिल्ली में 20 जनवरी तक या कोरोना प्रतिबंध हटने तक ऐतिहासिक स्मारक बंद रहेंगे. एएसआई की तरफ से गुरुवार को लाल किला, कुतुब मीनार समेत सभी ऐतिहासिक स्मारकों को बंद करने का आदेश जारी किया गया.
एएसआई का ये आदेश दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें चार जनवरी से दिल्ली में सभी प्रकार के समारोहों और सभाओं (सामाजिक, अनुष्ठान, शैक्षणिक, मनोरंजन, धार्मिक, राजनीतिक, त्योहार से संबंधित आदि) को प्रतिबंधित कर दिया गया था. एएसआई के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में आने वाले केंद्र संरक्षित स्मारकों को छह से 20 जनवरी 2022 तक या पाबंदी हटने तक, जो भी पहले हो, तब तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है.
दिल्ली में हैं 177 स्मारक
एएसआई ने अपने आदेश में आगे कहा है कि इस मामले में राज्य या जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का गंभीरता से पालन किया जाएगा. इस आदेश को सुपरिटेंडेंट ऑर्कियोलोजिस्ट दिल्ली सर्किल, रिजनल डायरेक्टर नॉर्थ, एएसआई हेडक्वार्टस, सीआईएसएफ कमांडेंट लाल किला यूनिट सहित वेबसाइट सेक्शन को भेज दिया गया है ताकि ऑनलाइन टिकट बुकिंग को तुरंत रोका जा सके. आपको बता दें कि दिल्ली क्षेत्र में कुतुब मीनार, लाल किला और हुमायूं का मकबरा सहित 174 स्मारक हैं.
ये भी पढ़ें-
Omicron in Delhi: क्या कोई ओमिक्रोन मरीज ICU में है, किसी की मौत हुई है? जानिए- दिल्ली सरकार का बयान